भारत वर्सेस बांग्लादेश पहला टेस्ट मैच टॉस कौन जीता 2022 | ind vs ban 1st test toss kaun jita

भारत बनाम बांग्लादेश पहला टेस्ट मैच में टॉस कौन जीता 2022 (india vs bangladesh 1st test match toss kaun jita 2022) - आज मंगलवार से शुरू हुई भारत व बंगलादेश की 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाना है.

India vs bangladesh 1st test match toss kaun jita 2022

जबकि दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज पहले ही खेली जा चुकी है जो बांग्लादेश ने 2-1 से जीती थी. भारत बनाम बांग्लादेश पहला टेस्ट मैच का टॉस भी हो चुका है तो चलिये है भारत वर्सेस बांग्लादेश आज के टेस्ट मैच में टॉस कौन जीता 2022 (india vs bangladesh aaj ke test match mein toss kaun jeeta 2022).

भारत वर्सेस बांग्लादेश पहला टेस्ट मैच में टॉस कौन जीता 2022 | india vs bangladesh 1st test match mein toda kaun jita 2022

जैसा कि गौरतलब है आज यानी मंगलवार को चटटोग्राम के ज़हूर अहमद चौधरी स्टेडियम पर भारत व बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाना है. India vs bangladesh 1st test match में जब भारत के केएल राहुल व बांग्लादेश के कप्तान साकिब अल हसन टॉस के लिए मैदान पर आए तो टॉस आया भारत के पक्ष में इसके बाद कप्तान राहुल ने पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया.

  • टॉस जीता - भारत
  • पहले बल्लेबाजी - भारत
  • पहले गेंदबाजी - बंगलादेश

Ind vs ban 1st test pitch report

भारत बनाम बांग्लादेश का पहला टेस्ट मैच चटटोग्राम के ज़हूर अहमद चौधरी स्टेडियम पर खेला जायेगा. चटटोग्राम की ये पिच बल्लेबाज व गेंदबाज़ों दोनों के लिए ही मददगार है. इस मैदान पर स्पिन गेंदबाज़ ज्यादा कारगर साबित होते है जबकि इसी मैदान पर श्रीलंका के कुमार संगकारा तिहरा शतक भी जड़ चुके है।

जबकि मंगलवार से अगले 5 दिन मौसम की बात करें मौसम विभाग के अनुसार मैच वाले दिन का तापमान दिन में 28 डिग्री से 17 डिग्री आसपास रहने वाला है. और बारिश की संभावना न के बराबर है।

चटटोग्राम पिच पर अब तक 23 वनडे मैच खेले गए है जिसमें 08 मैच पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम जीती है जबकि 7 मैच बाद में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम जीती है. जबकि 7 मैच ड्रा रहे हैं।

Ind vs ban head to head record test | भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट रिकॉर्ड

Odi में india vs bangladesh head to head रिकॉर्ड की बात करे तो अब तक भारत व बांग्लादेश के बीच 11 टेस्ट मैच खेले गए जिसमें से भारत ने 09 मैच जीते है जबकि 02 मैच ड्रा रहे है. बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ अभी तक 1 भी टेस्ट मैच नही जीता है।

India vs bangladesh head to head record in test के अनुसार तो भारत बांग्लादेश पर काफी भारी दिख रही है. लेकिन बांग्लादेश टीम को हल्के में नही लिया जा सकता क्योंकि ये टीम उलटफेर करने में काफी माहिर है।

  • कुल टेस्ट मैच - 11
  • भारत ने जीते - 09
  • बांग्लादेश ने जीते - 00
  • ड्रा मैच - 02

उम्मीद है इस लेख को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा कि भारत vs बांग्लादेश का पहला टेस्ट मैच में टॉस कौन जीता 2022 (india vs bangladesh 1st test toss kaun jeeta 2022). आज के मैच में टॉस भारत ने जीता और पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया|
Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें