भारत वर्सेस बांग्लादेश का पहला टेस्ट मैच की हाईलाइट 2022 (india vs bangladesh 1st test match highlights 2022) - भारत व बंगलादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो चुकी है. जिसका पहला मैच चटटोग्राम में खेला गया. जबकि भारत के बांग्लादेश इसी दौरे में भारत ने टेस्ट सीरीज 2-1 से हारी थी.
तो चलिये जानते है भारत बनाम बांग्लादेश पहला टेस्ट मैच की हाईलाइट 2022 (india vs bangladesh 1st test match highlights 2022) क्या रही।
भारत वर्सेस बांग्लादेश पहला टेस्ट मैच की हाइलाइट्स 2022 | india vs banagladesh 1st test match highlights 2022
17 दिसंबर से चटटोग्राम में खेला जा रहा भारत बनाम बांग्लादेश पहला टेस्ट मैच भारत ने 188 रनों से जीत लिया है. इसी के साथ भारत इस में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से अजय बढ़त बना ली है. तो चलिये जानते है पूरे टेस्ट मैच की हाईलाइट।
India vs bangladesh 1st test टॉस कौन जीता
पहले टेस्ट मैच में भारत के कप्तान केएल राहुल व बांग्लादेश के कप्तान साकिब अल हसन जब टॉस के लिए मैदान पर उतरे तो टॉस आया भारत के पक्ष में और कप्तान राहुल ने पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया.
भारत की पहली पारी - 404/10
चटटोग्राम की इस पिच पर भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी 404 रन बनाए और ऑल आउट हो गई. पहली पारी में भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा ने 90 रन व श्रेयस अय्यर 86 रनों की पारी खेली. इनके अलावा रवि अश्विन ने 58 व ऋषभ पंत ने 46 रन बनाए.
बांग्लादेश की तरफ से गेंदबाजी करते हुए तैजुल इस्लाम व मेहंदी हसन ने 4-4 विकेट चटकाए।
बांग्लादेश की पहली पारी - 150/10
जबकि भारत के दिए 404 रनों के जवाब में बांग्लादेश टीम मात्र 150 रनों पर ही सिमट है. बांग्लादेश की तरफ से पहले पारी में सबसे ज्यादा रन मुश्फिकुर रहीम ने 28 रन व मेहंदी हसन ने 25 रन बनाये।
भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कुलदीप यादव ने 5 विकेट व मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट चटकाए।
भारत की दूसरी पारी - 258/2d
दूसरी पारी में 254 रनों की बढ़त के साथ बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम ने 2 विकेट पर 258 रन बनाए और पारी घोषित कर दी. दूसरी पारी में भारत की तरफ से सुभमन गिल ने 110 रन बनाये व चेतेश्वर पुजारा नाबाद 102 रनों की पारी खेली।
बांग्लादेश की तरफ दूसरी पारी में खालेद अहमद ने 1 विकेट व मेहंदी हसन ने 1 विकेट चटकाए।
बांग्लादेश की दूसरी पारी - 324/10
भारत ने बांग्लादेश के सामने 513 रनों का लक्ष्य दिया जिसके जवाब पूरी बांग्लादेश टीम 5वें दिन 324 रन ही बना सके. और इस मैच में बांग्लादेश को 188 रनों के बड़े अंतर से हार मिली . हालाकिं बांग्लादेश की तरफ से दूसरी ज़ाकिर हसन ने 100 रनों की शानदार पारी खेली. इनके अलावा कप्तान साकिब अल हसन ने 84 रन व शान्तो ने 67 रन बनाए. लेकिन टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे।
भारत दूसरी पारी में अक्षर पटेल ने 4 विकेट व कुलदीप यादव ने 3 विकेट चटकाए।
India vs Bangladesh 1st test man of the match 2022
बात करें भारत बनाम बांग्लादेश पहले टेस्ट मैच में मैन ऑफ द मैच कौन बना तो इस मैच के हीरो रहे भारत के कुलदीप यादव. कुलदीप ने पहले पारी में बल्लेबाजी में 40 बनाए व गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट चटकाए.
इसके बाद दूसरी पारी में गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट चटकाए. कुलदीप के इस प्रदर्शन ने भारत की जीत में अहम योगदान दिया. जिसके चलते इन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया।
उम्मीद है इस लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा कि भारत वर्सेस बांग्लादेश पहला टेस्ट मैच की हाईलाइट 2022 (india vs Bangladesh 1st test match highlights 2022). ये मैच भारत ने 188 रनों से जीता।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें