भारत vs न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज किसको मिला 2022 (ind vs nz odi series mein man of the series kisko mila 2022) - वर्तमान समय में भारत व न्यूज़ीलैंड के बीच 3 मेचों की वनडे सीरीज खेली जा रही थी. जिसका पहला मैच ऑकलैंड में न्यूज़ीलैंड 7 विकेट से जीता जबकि दूसरा मैच हैमिल्टन में खेला गया था जिनका कोई परिणाम नही निकाला।
भारत बनाम न्यूजीलैंड की वनडे सीरीज का तीसरा व आखिरी मैच बुधवार को क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेला गया और इस मैच का भी कोई परिणाम नही निकल सका.
भारत व न्यूज़ीलैंड तीसरे वनडे की बात करें तो न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया भारत टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.3 ओवरों में वाशिंगटन सुंदर के 54 रन व श्रेयस अय्यर 49 रनों की बदौलत 219 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.
जिसके जवाब में न्यूज़ीलैंड ने 18 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 104 रन बना लिए थे जिसके बाद मैच में बारिश हो गई और खेल रोकना पड़ा. बारिश बंद न होने की वजह से मैच को बिना परिणाम घोषित करना पड़ा. क्योंकि मैच का परिणाम निकालने के लिए इंग्लैंड को कम से कम 20 ओवर खेलने थे. चलिये जानते है भारत-न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज का मैन ऑफ द टूर्नामेंट किसको मिला (india vs new Zealand odi series man of the tournament kisko mila 2022) जिसने इस पूरी सीरीज के दौरान सबसे अच्छा प्रदर्शन किया।
भारत vs न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज 2022 | ind vs nz odi series man of the series 2022
India vs new Zealand odi series में मैन ऑफ द सीरीज रहे न्यूज़ीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लिथम. इस सीरीज में खेले गए 3 मेचों में से 2 मैचों के परिणाम नही निकल सके. जबकि पहला मैच न्यूज़ीलैंड ने 7 विकेट से जीता था।
पहले वनडे में न्यूज़ीलैंड की तरफ से टॉम लिथम ने 104 गेंदो में नाबाद 145 रन बनाए थे जिसकी बदौलत भारत ने ये मैच 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. इस मैच में भारत ने न्यूज़ीलैंड के सामने 307 रनों का बड़े लक्ष्य रखा था. हालाकिं बाकी के मैचों में लिथम को बल्लेबाज़ी का मौका नही मिला।
इस लेख में आपको भारत vs न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज किसने जीता (India vs new zealand one day series man of the series kisne jeeta 2022) इसकी जानकारी दी गई है. ये खिताब न्यूज़ीलैंड के टॉम लिथम के नाम रहा जिन्होंने इस टूर्नामेंट में 3 मैचों 2 बार नाबाद रहते हुए कुल 145 रन बनाए ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें