भारत-बांग्लादेश वनडे सीरीज कब से शुरू है 2022 | india bangladesh odi series kab se hai 2022

भारत-बांग्लादेश वनडे सीरीज कब से शुरू है 2022 (india-bangladesh odi series kab se shuru hai 2022) - हाल ही में भारत व न्यूज़ीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई जो न्यूज़ीलैंड ने 1-0 से जीती. इस सीरीज के 2 मैंचों का कोई परिणाम नही निकला. 

India-bangladesh odi series kab se shuru hai 2022

जबकि पहला मैच न्यूज़ीलैंड में 7 विकेट से जीता था. अब न्यूज़ीलैंड के बाद अब टीम इंडिया बांग्लादेश का दौरा करेगी जहां 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी 

और भारतीय क्रिकेट फैंस जानने के लिए उत्सुक है कि भारत-बांग्लादेश की वनडे सीरीज कब शुरू होगी 2022 (india-bangladesh ki one day series kab se shuru hogi 2022). चलिये जानते है।

भारत बांग्लादेश वनडे सीरीज कब से शुरू है 2022 | india vs bangladesh ki odi series kab se shuru hai 2022

जैसा कि गौरतलब है हाल ही में टीम इंडिया न्यूज़ीलैंड का दौरा करके आयी है जहां भारत टी20 सीरीज तो 1-0 से जीत ली लेकिन वनडे सीरीज 0-1 से ही हार गई. अब भारत बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी.

बात करें भारत व बांग्लादेश की वनडे सीरीज कब से शुरू होगी तो इस वनडे सीरीज की शुरुआत 04 दिसंबर रविवार से होगी. चलिये एक नज़र डालते है इंडिया वर्सेस बांग्लादेश वनडे सीरीज स्कीडुले पर.

भारत बनाम बंगलादेश वनडे सीरीज स्कीडुले 2022 | india vs bangladesh odi schedule 2022

1. पहला वनडे - 04 दिसंबर - ढाका (रविवार)
2. दूसरा वनडे - 07 दिसंबर - ढाका (बुधवार)
3. तीसरा वनडे - 10 दिसंबर - चटगांव (शनिवार)

भारत vs बांग्लादेश के मैच कहां खेले जाएंगे 2022

भारत बांग्लादेश वनडे सीरीज की मेजबानी बांग्लादेश कर रहा है. तो इस सीरीज का पहला व दूसरा वनडे ढाका के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेले जाएंगे जबकि तीसरा व आखिरी वनडे चिटगांव में होगा।

भारत vs बांग्लादेश का वनडे मैच कितने बजे से है 2022

भारत व बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले ये सभी मैच भारतीय समय अनुसार सुबह को 11.30 बजे से शुरू होंगे।

indian team squad for bangladesh tour 2022 | बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया

वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और कुलदीप सेन. 

Bangladesh team against india ODI | भारत के खिलाफ बांग्लादेश टीम (वनडे)

तमीम इकबाल (कप्तान), लिटन दास, अनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, यासिर अली चौधरी, मेहदी हसन मिराज, मुस्ताफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, इबादत हुसैन चौधरी, नासुम अहमद, महमूदुल्लाह, नजमुल हुसैन शांतो और नुरूल हसन सोहन. 

उम्मीद है इस लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा कि भारत व बांग्लादेश की वनडे सीरीज कब से शुरू होगी (india-bangladesh odi series kab se shuru hogi 2022). भारत vs बांग्लादेश वनडे सीरीज का पहला मैच 04 दिसंबर रविवार को खेला जाएगा।
Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें