Ind w vs aus w 4th t20 - टॉस कौन जीता 2022 | toss kaun jita

भारत महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला चौथा टी20 टॉस कौन जीता 2022 (india women vs australia women 4th t20 match toss kaun jita 2022) - आज शनिवार को भारत महिला व ऑस्ट्रेलिया महिला की टी20 सीरीज का चौथा मैच मुम्बई के ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है जिसका टॉस भी हो चुका है. 

Ind w vs aus w 4th t20 match toss kaun jita 2022

तो चलिये जानते है भारत वीमेन वर्सेस ऑस्ट्रेलिया वीमेन चौथा टी20 मैच का टॉस कौन जीता 2022 (ind w vs aus w 4th t20 match toss kaun jita 2022).


भारत महिला वर्सेस ऑस्ट्रेलिया महिला चौथा टी20 मैच टॉस कौन जीता 2022 | india women vs australia women 4th t20 match toss kaun jita 2022

जैसा कि गौरतलब है आज शनिवार (17 दिसंबर) को भारत महिला व ऑस्ट्रेलिया महिला के बीच चौथा टी20 मैच मुम्बई में खेला जाएगा. फिलहाल 3 मैचों के बाद ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-1 से आगे है. बात करें ind w vs aus w 4th t20 match का टॉस कौन जीता तो इस मैच का टॉस ऑस्ट्रलिया के पक्ष में आया और ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया।

Ind w vs aus w 4th t20 toss - भारत ने जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

भारत महिला-ऑस्ट्रेलिया महिला चौथा टी20 मैच कितने बजे शुरू होगा

इंडिया वीमेन बनाम ऑस्ट्रेलिया वीमेन चौथा टी20 मैच भारतीय समय अनुसार रात 7.00 बजे शुरू होगा।

Ind w vs aus w 4th t20 pitch report

मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम की बात करें तो ये पिच बल्लेबाज़ों के लिए मददगार है. इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया टीम ने ही साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ 209 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था. जबकि जैसे जैसे मैच आगे बढ़ता है स्पिन गेंदबाज़ों को भी मदद मिलने लगती है।

जबकि मैच वाले के दिन मौसम की बात करें मौसम विभाग के अनुसार मौसम साफ नही रहेगा और बारिश होने की भी संभावना बनी हुई है. तापमान 32 डिग्री रहने का अनुमान है. इस मैच पिच पर अब तक कुल 09 टी20 मैच खेले गए है जिसमें 04 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम व 05 मैच बाद में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम जीती है.

India-w vs australia-w head to head record in t20

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक इंडिया व ऑस्ट्रेलिया वीमेन के बीच 28 टी20 मैच खेले गए है जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 20 मैच जीते है व भारत टीम 07 ही मैच जीत सकी है. जबकि दोनों टीमों के बीच 01 मैच बिना परिणाम रहा है. India vs australia head to head record in t20 के अनुसार ऑस्ट्रेलिया भारत पर काफी भारी दिख रही हैं।

  • कुल टी20 मैच - 28
  • ऑस्ट्रेलिया ने जीते - 20
  • भारत ने जीते - 07

उम्मीद है इस लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा कि भारत वीमेन-ऑस्ट्रेलिया वीमेन चौथा टी20 मैच का टॉस कौन जीता 2022 (ind w vs aus w 4th t20 match ka toss kaun jita 2022). Ind w vs aus w 4th t20 का टॉस भारत ने जीता और पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया।
Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें