India women vs australia women 2nd t20 match pitch report in hindi 2022 - मौजूदा समय में भारत महिला व ऑस्ट्रेलिया महिला के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज जारी है जिसका पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता.
अब इंडिया वीमेन वर्जेस ऑस्ट्रलिया वीमेन के बीच दूसरा टी20 मैच 11 दिसंबर रविवार को नवी मुम्बई (navi mumbai) के डी वाई पाटिल स्टेडियम (D Y patil stadium) पर खेला जाएगा. तो चलिये जानते है भारत महिला वर्सेस ऑस्ट्रेलिया महिला दूसरा टी20 मैच की पिच रिपोर्ट (india women vs australia women 2nd t 20 match ki pitch report 2022)
भारत महिला वर्सेस ऑस्ट्रेलिया महिला दूसरा टी20 मैच की पिच रिपोर्ट 2022 | india women vs australia women 2nd t20 match pitch report in hindi 2022
जैसा कि गौरतलब है भारत महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला टी20 सीरीज का दूसरा टी20 मैच 11 दिसंबर रविवार को नवी मुंबई (navi mumbai) के डी वाई पाटिल स्टेडियम (D Y Patil stadium) में खेला जाएगा.
डी वाई पाटिल स्टेडियम (D Y Patil stadium) की बात करें ये पिच बल्लेबाज़ों के लिए बहुत मददगार है जबकि गेंदबाज़ों के लिए ज्यादा मदद नही है. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला का पहला टी20 मैच भी इसी पिच पर खेला गया. जिसमें भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 172 रन बनाए थे जवाब में ऑस्ट्रेलिया महिला ने ये स्कोर आसानी से चेस कर लिया था. इसके अलावा इस पिच बल्लेबाज 6 बार 190 रन से ज्यादा का स्कोर बन चुका है।
डी वाई पाटिल स्टेडियम पिच टी20 रिकॉर्ड
बात करें navi mumbai के D Y Patil stadium पिच पर टी20 रिकॉर्ड कैसा है तो ये आईपीएल की टीम मुंबई इंडियंस का घरेलू मैदान है. और इस पिच पर घरेलू मैच ज्यादा खेले गए है.
इस पिच पर अब तक खेले गए 37 टी20 मैचों में 17 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है जबकि 20 बार बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है।
कुल टी20 मैच - 37
पहले बल्लेबाजी - 17 मैच जीते
पहले गेंदबाजी - 20 मैच जीते
पहले बल्लेबाजी - 17 मैच जीते
पहले गेंदबाजी - 20 मैच जीते
D Y Patil stadium की पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 160 रन है.
डी वाई पाटिल स्टेडियम, मुम्बई सबसे ज्यादा रन (टीम) | highest score by team
इस पिच पर टी20 हाईएस्ट स्कोर बनाने का रिकॉर्ड चैन्नई सुपर किंग के नाम है चैन्नई ने आईपीएल 2022 में बैंगलोर के ही खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 216 रन बनाए थे. इस मैच में चेन्नई की तरफ से रॉबिन उथप्पा 50 गेंदो 88 रन व शिवम दुबे ने 46 गेंदो में 95 रनों की शानदार पारी खेली थी।
डी वाई पाटिल स्टेडियम मुम्बई सबसे कम रन (टीम) | lowest score by team
हालांकि मुम्बई की इस पिच पर एक टी20 पारी में सबसे कम रन बनाने वाली टीम डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद है. साल 2010 में हैदराबाद बनाम बैंगलोर एक टी20 मैच में हैदराबाद पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 82 रनों पर सिमट गई.
डी वाई पाटिल स्टेडियम, मुम्बई सबसे ज्यादा रन | most runs by batsman
नवी मुंबई की इस पिच पर सबसे ज्यादा रन रॉबिन उथप्पा के नाम है. उथप्पा ने इस मैदान पर कुल 359 रन बनाए है।
डी वाई पाटिल स्टेडियम मुम्बई सबसे ज्यादा विकेट | most wickets
इस पिच पर सबसे ज्यादा विकेट चैन्नई टीम के हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो (dwayne bravo) ने ली है जिन्होंने 9.75 इकॉनमी व 15.11 के स्ट्राइक रेट से 09 विकेट चटकाए है.
डी वाई पाटिल स्टेडियम मुम्बई कैसा रहेगा मौसम | today match weather report
भारत महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला दूसरा टी20 मैच रविवार के दिन खेला जाएगा इस दिन डी वाई पाटिल स्टेडियम मौसम बात करें तो आसमान बिल्कुल साफ रहेगा व बारिश होने की संभावना 0 प्रतिशत है. मौसम विभाग के अनुसार मैच वाले दिन का तापमान 25 से 32 डिग्री के आसपास रहने वाला है. यानी कि क्रिकेट फैंस के लिए खुशी की बात ये है कि मैच पूरे ओवरों का होने की उम्मीद है।
भारत महिला वर्सेस ऑस्ट्रेलिया महिला दूसरा टी20 मैच कितने बजे शुरू होगा 2022 | india women vs australia women 2nd t20 match kitne baje shuru hoga
इंडिया वीमेन वर्सेस ऑस्ट्रेलिया वीमेन के इस दूसरे टी20 मैच में भारतीय समय अनुसार रात 6.30 बजे टॉस होगा व 7.00 बजे मैच की पहली गेंद फेंकी जाएगी।
उम्मीद है इस लेख को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा भारत महिला वर्सेस ऑस्ट्रेलिया महिला दूसरा टी20 मैच पिच रिपोर्ट (india women vs australia women 2nd t20 match pitch report in hindi) ये मैच नवी मुम्बई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में रात को 7.00 बजे शुरू होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें