भारत vs बांग्लादेश पहला वनडे संभावित प्लेयिंग इलेवन | ind vs ban 1st odi playing 11 in hind

भारत वर्सेस बांग्लादेश पहला वनडे प्लेइंग इलेवन 2022 (ind vs ban 1st odi playing 11 in hindi 2022) - आज रविवार को भारत व बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज पहला मैच आज रविवार को ढाका में खेला जाएगा. जैसा कि गौरतलब है भारत ने हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज हारी थी.

Ind vs ban 1st odi playing 11 in hindi 2022

न्यूज़ीलैंड दौरे में कप्तान रोहित शर्मा, उपकप्तान केएल राहुल व विराट कोहली जैसे खिलाड़ी टीम मौजूद नही थे. लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में सभी बड़े खिलाड़ी टीम के वापसी कर चुके है. और ये सीरीज काफी रोमांचक व महत्वपूर्ण होने वाली क्योंकि इस सीरीज के जरिये भारत अगले होने वाले वनडे विश्व कप के लिए खिलाड़ियों को तैयार कर रही है।

भारत बांग्लादेश का पहला वनडे ढाका के शेर ए बंगला नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा जो पिच बल्लेबाज़ों के लिए काफी मददगार मानी है इसके अलावा इस पिच पर स्पिन गेंदबाज गेंदबाज़ों का भी जादू चल सकता है. चलिये एक नज़र डालते है कैसी सकती है भारत vs बांग्लादेश पहला वनडे की संभावित 11 (ind vs ban 1st odi playing 11 in hindi 2022).

भारत वर्सेस बांग्लादेश पहला वनडे प्लेयिंग 11 | ind vs ban 1st odi playing 11 in hindi

रोहित-शिखर कर सकते है ओपनिंग 
वर्तमान समय में भारत के पास रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने के लिए शिखर धवन व केएल राहुल के विकल्प है. और रोहित व शिखर ने बतौर ओपनर भारत के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. इस मैच में भी रोहित शर्मा व शिखर धवन पारी की शुरुआत कर सकते है. अगर ऐसा होता है जो केएल राहुल को मध्यक्रम में भेजा जाएगा.

नंबर 3 पर विराट व नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर
विराट कोहली नंबर 3 पर खेलते है और इस स्थान पर खेलने के स्पेशलिस्ट माने जाते है जबकि पिछले कुछ मैचों में श्रेयर अय्यर ने अपने आप को नंबर के लिए फिट साबित किया हैं। जबकी नंबर 6 पर रिषभ पंत का खेलना लगभग तय है. जबकि हरफनमौला खिलाड़ी के तौर पर वाशिंगटन सुंदर व अक्षर पटेल को लिया जाएगा. 

उमरान मालिक के पास भी मौका
बांग्लादेश दौरे से मोहम्मद शामिल के बाहर होने से उमरान मालिक को टीम में शामिल किया गया. न्यूज़ीलैंड दौरे में उमरान प्रदर्शन काफी अच्छा भी रहा था यदि उन्हें मौका मिलता है तो उनके पास भी खुद को साबित करने का अच्छा मौका होगा. हालाकिं ढाका की पिच थोड़ी धीमी है तो दीपक चाहर, शार्दूल ठाकुर व मोहम्मद सिराज का खेलना तय है।

बांग्लादेश भी चुनेगी अपने मजबूत प्लेइंग 11
तमीम इकबाल के बाहर होने के बाद बांग्लादेश की अगुवाई लिटन दास करने वाले है. बांग्लादेश टी20 विश्व कप भारत द्वारा दी गई हार अभी तक भूली नही होगी. भारत बल्लेबाज़ों के सामने बांग्लादेश के गेंदबाज तस्कीन अहमद की परीक्षा होने वाली है. जबकि भारत को मुस्तफिजुर रहमान, इबादत हुसैन व साकिब अल हसन का सामना करना पड़ेगा जो जबरदस्त फॉर्म में है.

बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग-11:

बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांतो, लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, आफिफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, हसन महमूद, एबादत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान।


भारत की संभावित प्लेइंग-11:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज।
Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें