Icc world test championship 2021-23 - सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज़, एक भी भारतीय नही

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन 2021-2023 (ICC world test championship mein sabse jyada run 2021-2023) - टेस्ट क्रिकेट को ज्यादा रोमांचक बनाने के लिए आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत की है जो 2 साल तक चलती है.

Icc world test championship mein sabse jyada run 2021-2023

इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का दूसरा सीजन है अगस्त 2021 से बाद जो भी टेस्ट मैच खेले जा रहे थे वो सभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-2023 का हिस्सा है. चलिये एक नज़र डालते है आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-2023 में सबसे ज्यादा रन (icc world test championship 2021-2023 me sabse jyada run) बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज़ों पर.

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन 2021-2023 | icc world test championship mein sabse jyada run 2021-2023

1. जो रुट (इंग्लैंड)
इंग्लैंड टीम के धाकड़ बल्लेबाज जो रुट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले नम्बर 1 बल्लेबाज़ है. रूट ने अभी तक इस टूर्नामेंट के 21 मैच खेले है जिसकी 39 पारियों में 54.18 की औसत से 1915 रन बनाए है.

रुट ने इस दौरान 08 शतक व 06 अर्धशतक जमाए है. इनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 180 रन हैं।

2. जोनी बेयरस्टो (इंग्लैंड)
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर भी इंग्लैंड के ही विकेटकीपर बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो है. जिन्होंने अभी तक 15 मैच खेले है जिसकी 28 पारियों में 51.17 की औसत से 1285 रन बनाए है. बेयरस्टो ने 06 शतक व 02 अर्धशतक जमाये है व इनका हाईएस्ट स्कोर 162 रन है।

3. बाबर आजम (पाकिस्तान)
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर पाकिस्तान टीम के वर्तमान कप्तान बाबर आजम पहुँच चुके है. जिन्होंने अभी तक 11 ही मैच खेले है 20 पारियों में 61.56 बेहतरीन औसत से 1169 रन बनाए है. बाबर अब तक 03 शतक व 08 अर्धशतक लगा चुके है और इनका हाईएस्ट स्कोर 196 रन है।

4. मारनस लबुशने (ऑस्ट्रेलिया)
लिस्ट में चौथे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया टीम स्टार बल्लेबाज़ मारनस लबुशने है. जो अब तक इस टूर्नामेंट में 12 मैच खेले है जिसकी 21 पारियों में 60.17 की औसत से 1156 रन बनाए. लबुशने ने अभी तक 05 शतक व 03 अर्धशतक लगाए. इनका हाईएस्ट स्कोर 204 रन रहा है।

5. उस्मान ख्वाजा (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज़ों में शामिल है. उस्मान में अब तक 09 मैच खेले है जिसकी 17 पारियों में 82.56 जबरदस्त औसत से 1066 रन बनाए है. उस्मान अब तक 04 शतक व 05 अर्धशतक लगा चुके है. इनका हाईएस्ट स्कोर 160 रन है।

6. क्रेग ब्रेथवेट (वेस्टइंडीज)
नंबर 6 पर वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट है जिन्होंने 11 मैंचों की 22 पारियों में 49.89 की औसत 948 रन बनाए है. जिस दौरान इन्होंने 02 शतक व 07 अर्धशतक लगाए है. इनका हाईएस्ट स्कोर 160 रन है।

7. अब्दुल्लाह शफीक (पाकिस्तान)
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक सातवें स्थान पर है. शफीक ने 09 मैचों की 17 पारियों में 61.19 की औसत से 915 रन बनाए है. सफीक ने 03 शतक व 04 अर्धशतक लगाये है. इनका भी हाईएस्ट स्कोर नाबाद 160 रन है।

8. बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)
लिस्ट में अगले बल्लेबाज़ इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स है जिन्होंने अभी तक 17 मैंचों की 30 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए 31.17 की औसत से 910 रन बनाए है. जिसमें 02 शतक व 04 अर्धशतक शामिल है।

9. लिटन दास (बांग्लादेश)
बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज लिटन दास ने अभी तक 10 टेस्ट मैंचों की 18 पारियों में 49.17 की औसत से 883 रन बनाए है. लिटन ने 03 शतक व 05 अर्धशतक लगाए हैं. इनका हाईएस्ट सकॉर्ड 141 रन है।

10. स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 10वें बल्लेबाज है ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ. जिन्होंने अभी तक 12 मैच खेले है जिसकी 19 पारियों में 54.19 की औसत से 876 रन बनाए है. स्मिथ ने अभी तक 02 शतक व 05 अर्धशतक लगाए है. इनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 200 रन रहा है।

World test championship most run list 2021-2023

1. जो रुट - 1915 रन
2. जॉनी बेयरस्टो - 1285 रन
3. बाबर आजम - 1169 रन
4. मारनस लबुशने - 1156 रन
5. उस्मान ख्वाजा - 1066 रन
6. क्रेग ब्रेथवेट - 948 रन
7. अब्दुल्लाह शफीक - 915 रन
8. बेन स्टोक्स - 910 रन
9. लिटन दास - 883 रन
10. स्टीव स्मिथ - 876 रन

सारांश -

ये थे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-2023 में सबसे ज्यादा रन (most runs in icc world test championship 2021-2023) बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज. इस लिस्ट में इंग्लैंड जो रुट 1915 रनों के साथ पहले पायदान पर है।
Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें