प्रो कबड्डी लीग बेंगलुरु बुल्स वर्सेस दबंग दिल्ली का प्लेऑफ मैच कौन जीता 2022 (pro kabaddi league bengaluru bulls vs dabang delhi playoff match kaun jita 2022) - वर्तमान समय में प्रो कबड्डी का 9वें सीजन खेला जा रहा है. जिसके लीग स्टेज मैच समाप्त हो चुके है और अब 17 दिसंबर को pkl 9 का फाइनल खेला जाएगा.
लीग स्टेज मैच के बाद जयपुर पिंक पैंथर्स, पुनेरी पलटन, बेंगलुरु बुल्स, यूपी योद्धा, तमिल थलाइवाज और दबंग दिल्ली केसी इन 6 टीमों ने प्ले ऑफ में जगह बनाई है. इनमें से जयपुर पिंक पैंथर्स व पुनेरी पलटन सीधे ही सेमीफाइनल में पहुँच चुकी है.
जबकि बेंगलुरु बुल्स, यूपी योद्धा, तमिल थलाइवाज और दबंग दिल्ली केसी प्ले ऑफ के मैच खेले जाएंगे. Pkl 9 का पहला प्लेऑफ मंगलवार को बेंगलुरु बुल्स व दबंग दिल्ली (bengaluru bulls vs dabang delhi) के बीच पुणे में खेला गया. तो चलिये जानते है बेंगलुरु बुल्स वर्सेस दबंग दिल्ली का प्लेऑफ मैच कौन जीता पीकेएल 9 (bengaluru bulls vs dabang delhi playoff match kaun jita pkl 9).
प्रो कबड्डी लीग बेंगलुरु बुल्स वर्सेस दबंग दिल्ली का प्लेऑफ मैच कौन जीता 2022 | pro kabaddi league bengaluru bulls vs dabang delhi playoff match kaun jita 2022
Pro kabaddi league 2022 के पहले एलिमिनेटर में बेंगलुरु बुल्स ने डिफेंडिंग दबंग दिल्ली को 56-24 के बड़े अंतर से हार का स्वाद चखाया. इस पहले प्लेऑफ में बेंगलुरु ने दिल्ली को मौका ही नही दिया. और दिल्ली को pkl 9 से बाहर होना पड़ा. अब बेंगलुरु बुल्स का सामना सेमीफाइनल में जयपुर पिंक पैंथर्स से होगा।
पहले हाफ में बेंगलुरु का जबरदस्त प्रदर्शन
बेंगलुरु ने मैच में काफी आक्रमक शुरुआत की और विकास अकोला को बेहतरीन रेडिंग की बदौलत दिल्ली टीम को पहले 4 मिनट में ही ऑल आउट कर दिया. और 9 पॉइंट की बढ़त हासिल कर ली. खेल दोबारा शुरू हुआ और फिरसे 8 मिनट बाद ही दिल्ली टीम दोबारा ऑल आउट हो गई. अब बेंगलुरु की बढ़त 14 पॉइंट हो गई. इस मैच में बेंगलुरु की तरफ से विकास व भरत ने शानदार प्रदर्शन किया. दूसरी ओर दिल्ली डिफेंड करने में पूरी तरफ से नाकाम रही।
दूसरे हाफ में भी बेंगलुरु का शानदार प्रदर्शन जारी
दूसरे हाफ में भी बेंगलुरु का शानदार प्रदर्शन जारी रहा. दूसरे हाफ में 3 मिनट बाद दिल्ली टीम तीसरी बार ऑल हो गई और अब बंगलुरू की बढ़त 20 पॉइंट हो गई थी. आखिरी 10 मिनट का खेल बचे होने तक अंदेशा हो चुका था कि अब दिल्ली की वापसी नहीं होने वाली है.
32वें मिनट में दिल्ली की टीम चौथी बार ऑल आउट हुई और अब तक दिल्ली की टीम 27 प्वाइंट से पिछड़ चुकी थी. दिल्ली के लिए नवीन ने सबसे अधिक आठ प्वाइंट लिए और उन्हें साथी खिलाड़ियों का समर्थन नहीं मिल पाया. बेंगलुरु के लिए भरत ने 15 प्वाइंट हासिल किए तो वहीं डिफेंडर सुब्रमण्यम ने सर्वाधिक सात टैकल प्वाइंट अपने नाम किए.
उम्मीद है इस लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा कि बेंगलुरु बुल्स वर्सेस दबंग दिल्ली का प्लेऑफ मैच कौन जीता प्रो कबड्डी लीग 2022 (bengaluru bulls vs dabang delhi playoff match kaun jita pro kabaddi league 2022). ये मैच बेंगलुरु बुल्स ने 56-24 के बड़े अंतर से जीता।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें