ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा टेस्ट मैच की हाईलाइट 2022 (australia vs south africa 2nd test match highlights 2022) - वर्तमान समय मे साउथ अफ्रीका टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है जहां 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला मैच गाबा में ऑस्ट्रेलिया ने जीता था.
जबकि इस सीरीज का दूसरा मैच टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जा रहा है तो चलिये जानते है ऑस्ट्रेलिया वर्सेस साउथ अफ्रीका दूसरा टेस्ट मैच हाईलाइट 2022 (india-bangladesh dusra test match highlights 2022) क्या रही।
ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका का दूसरा टेस्ट मैच की हाईलाइट 2022 | australia vs south africa 2nd test match highlights 2022
जैसा कि गौरतलब है 26 दिसंबर से मेलबर्न में जारी ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 29 दिसंबर चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने एक पारी व 182 रनों से जीत लिया है. इसी के साथ ने इस 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के ऊपर 2-0 से अजय बढ़त बना ली है. चलिये एक नजर डालते है पूरे मैच की हाईलाइट पर।
ऑस्ट्रेलिया vs साउथ अफ्रीका दूसरा टेस्ट टॉस कौन जीता 2022
Australia vs South Africa 2nd test में टॉस के लिए ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कम्मिन्स व साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर टॉस के लिए मैदान पर आए तो टॉस आया ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में जिसके बाद कप्तान कम्मिन्स ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया।
पहली पारी में 189 रनों पर सिमटी साउथ अफ्रीका
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज़ी बेहद ही खराब रही और पूरी टीम पहले ही दिन पूरी टीम मात्र 189 रनों पर ही सिमट गई. अफ्रीका की तरफ से पहले पारी में मार्को जेनसन 59 रन व काइल वेरिने 52 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए केमरॉन ग्रीन ने 5 विकेट व मिचेल स्टार्क ने 2 विकेट झटके. जबकि 1-1 विकेट बोलैंड व लियोन के खाते में आया।
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (पहली पारी) - 575/8d
साउथ अफ्रीका द्वारा दिये गए 227 रनों के साधारण से स्कोर के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में बल्लेबाजी बेहद शानदार रही. और टीम ने 8 विकेट पर 575 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वॉर्नर ने शानदार दोहरा शतक जड़ा और चोट के चलते मैदान से बाहर हो गए. विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने भी 111 रनों की शतकीय पारी खेली. इनके अलावा स्टीव स्मिथ ने 85 रन व केमरॉन ग्रीन ने नाबाद 51 रन जड़े।
अफ्रीका की पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए अनरिच नोटचे ने 3 विकेट, कागिसो रबाडा ने 2 विकेट चटकाए. इनके अलावा मार्को जानसन-लुंगी एंगीडी ने 1-1 विकेट लिए।
साउथ अफ्रीका दूसरी पारी में भी 204 रनों पर ढेर
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में साउथ अफ्रीका के ऊपर 386 रनों की बढ़त बना ली. यानी अफ्रीका को पहले 386 रनों की लीड खत्म करनी थी. जिसके बाद अफ्रीका ने खेलना शुरू किया. और पूरी अफ्रीका टीम दूसरी पारी में भी मात्र 204 रनों पर ही सिमट गई.
इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में 1 पारी व 182 रनों से बड़ी जीत दर्ज की. साउथ अफ्रीका की तरफ से दूसरी पारी में टेम्बा बावुमा 65 रन व काइल वेरिने ने 33 रन बनाये।
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए नाथन लियोन ने 3 विकेट, बोलैंड ने 2 विकेट हासिल किए. इनके अलावा स्टार्क - कम्मिन्स के हिस्से में 1-1 विकेट आया।
Aus vs sa 2nd test man of the match 2022
बात की करें australia vs south africa 2nd test match में मैन ऑफ द मैच कौन बना तो इस मैच के हीरो रहे ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर (david warner) जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 200 रनों की शानदार पारी खेली. जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया अफ्रीका के सामने 575 रनों बड़ा लक्ष्य रखा. हालाकिं वॉर्नर 200 रन बनाकर आउट नही हुए बल्कि चोट के कारण रिटायर हो गए. हो सकता है वॉर्नर और बड़ा स्कोर बना देते।
वॉर्नर ने अपनी पारी में 16 चौके व 02 छक्के जड़े और मात्र 255 गेंदो का सामना किया. डेविड वॉर्नर के इस प्रदर्शन ने ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम योगदान दिया. जिसके चलते इन्हें इस मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया।
उम्मीद है इस लेख में आपको पता चल गया होगा कि ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका का दूसरा टेस्ट मैच हाईलाइट 2022 (aus vs sa 2nd test match highlights 2022) क्या रही. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने एक पारी व 182 रनों से बड़ी जीत दर्ज की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें