अर्जेंटीना वर्सेस फ्रांस का फाइनल मैच कौन जीता फीफा वर्ल्ड कप 2022 (argentina vs France ka final match kaun jita Fifa world cup 2022) - वर्तमान समय में दुनिया का सबसे पसंदीदा खेल फुटबॉल का फीफा वर्ल्ड कप खेला जा रहा था. जिसका फाइनल मैच 18 दिसंबर रविवार को अर्जेंटीना व फ्रांस (argentina vs france) के बीच कतर के लूसेल स्टेडियम में खेला गया.
ये मैच उम्मीद में मुताबिक काफी रोमांचक रहा. तो चलिये जानते है फीफा फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल किसने जीता (fifa world cup 2022 ka final kisne jita). कौन बनी इस बार फीफा वर्ल्ड कप 2022 की विजेता।
अर्जेंटीना vs फ्रांस का फाइनल मैच कौन जीता फीफा विश्व कप 2022 | argentina vs France ka final match kaun jita
कतर में जारी इस अर्जेंटीना बनाम फ्रांस (Argentina vs france) के इस फाइनल मैच में अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनाल्टी शूटआउट में 4-2 से मात दी. और इस बार की विश्व विजेता बनी आपको बता दे अर्जेंटीना 1978 व 1986 में भी इस खिताब को जीत चुकी. लेकिन फीफा विश्व कप का तीसरा खिताब जीतने के लिए अर्जेंटीना को 36 सालों का इंतज़ार करना पड़ा।
काफी रोमांचक रहा पूरा मैच
ये मैच काफी रोमांचक रहा निर्धारित 90 मिनट्स का खेल खत्म होने तक दोनों टीम 2-2 की बराबरी पर थी. इसके बाद मैच में एक्स्ट्रा टाइम दिया गया. और जिसमें अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी (lionel messi) ने पहला गोल दाग कर अपनी टीम को 3-2 से आगे कर दिया.
लेकिन फ्रांस में केलियान एमबप्पे (kylian mbappe) कुछ और ही सोचकर उतरे थे. उन्होंने 117वे मिनट पर गोल करके स्कोर फिर से 3-3 की बराबरी पर कर दिया. जिसके बाद पेनाल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने ये मैच 4-2 से अपने नाम कर तीसरी बार इस खिताब को अपने नाम कर लिया.
अर्जेंटीना की तरफ से कप्तान लियोनल मेसी (lionel messi) 2 गोल किये तो फ्रांस के केलियान एमबप्पे (kylian mbappe) इस फाइनल मैच में 3 गोल दागे।
फीफा वर्ल्ड 2022 में अवार्ड जीतने वाले खिलाड़ी
- Goldan ball award - लियोनल मेसी (lionel messi)
- Goldan boot award - केलियान एमबप्पे (kylian mbappe)
- Goldan glove award - इमिलियानो मार्टिनेज़ (अर्जेंटीना)
- Best young player award - एन्ज़ो फर्नांडीज़ (अर्जेंटीना)
- Fifa fare play award - इंग्लैंड
फीफा वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा गोल | fifa world cup 2022 me sabse jyada goal
1. किलियन एम्बाप्पे (फ्रांस)- 8 गोल, 2 असिस्ट
2. लियोनेल मेसी (अर्जेंटीना)- 7 गोल, 3 असिस्ट
3. ओलिवियर जिरूड (फ्रांस)- 4 गोल
4. जूलियन एल्वारेज़ (अर्जेंटीना)- 4 गोल
उम्मीद है इस आर्टिकल के जरिये आपको पता चल गया होगा कि अर्जेंटीना वर्सेस फ्रांस का फाइनल मैच कौन जीता (argentina vs France ka final match kaun jita). फाइनल मैच में अर्जेंटीना ने फ़्रांस को पेनाल्टी शूटआउट में 4-2 से मात दी. और तीसरी बार इस खिताब को अपने नाम किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें