विजय हज़ारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन 2022-23 (vijay hazare trophy mein sabse jyada runs) - वर्तमान समय में भारत का घरेलू टूर्नामेंट विजय हज़ारे ट्रॉफी 2022-23 खेला जा रहा. इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच शुक्रवार को महाराष्ट्र व सौराष्ट्र के बीच अहमदाबाद में खेला गया.
इस फाइनल मैच में सौराष्ट्र ने 5 विकेट से जीत दर्ज कर इस खिताब को अपने नाम कर लिया. तो चलिये एक नज़र डालते है विजय हज़ारे ट्रॉफी 2022 में सब्से ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज़ (vijay hazare trophy 2022 me sabse jyada run) कौन हैं।
विजय हज़ारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन 2022 | vijay hazare trophy mein sabse jyada run
1. नारायण जगदीसन (तमिलनाडु)
तमिलनाडु टीम के सलामी बल्लेबाज विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में सबसे ज्यादा बनाने वाले नंबर 1 बल्लेबाज है. जगदीसन ने 8 मैंचों की 8 ही पारियों में 138.56 की जबरदस्त औसत से 830 रन बनाए है. जिस दौरान इन्होने 5 शतक जड़े है व 2 बार नाबाद रहे है।
2. ऋतुराज गायकवाड़ (महाराष्ट्र)
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ रहे. जिन्होंएं इस सीजन ही मैच खेले जिसकी 5 पारियों में 220.67 ताबड़तोड़ औसत से 660 रन बनाए. ऋतुराज ने इस पूरे सीजन 4 शतक जड़े जिसमे एक दोहरा शतक भी था. और सौराष्ट्र के खिलाफ फाइनल में भी ऋतुराज ने 108 रनों की शानदार पारी खेली।
3. साईं सुदर्शन (तमिलनाडु)
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर भी तमिलनाडु के ही बल्लेबाज़ साई सुदर्शन है. जिन्होंने 8 मैचों की 8 पारियों में 76.17 की औसत से 610 रन है. सुदर्शन ने 3 शतक व 2 अर्धशतक जड़े हैं।
4. अंकित बावने (महाराष्ट्र)
लिस्ट में अगले बल्लेबाज महाराष्ट्र के अंकित बावने है जिन्होंने 9 मैचों की 9 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 83.56 की औसत से 587 रन बनाए. इन्होंने के बल्ले से 2 शतक व 2 ही अर्धशतक निकले।
5. रियान पराग (असम)
असम से खेलने वाले रियान पराग विजय हज़ारे ट्रॉफी 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज़ों में शामिल है. रियान ने 9 मेचों की 9 पारियों में 69.18 की औसत से 552 रन बनाए. इनके नाम इस टूर्नामेंट में 3 शतक व 1 अर्धशतक रहा।
6. राहुल त्रिपाठी (महाराष्ट्र)
महाराष्ट्र टीम के राहुल त्रिपाठी इस लिस्ट में छठे स्थान पर मौजूद है. राहुल ने 8 मैचों की 8 ही पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए 87.67 के बेहतरीन औसत से 524 रन बनाए. राहुल ने इस टूर्नामेंट में 3 शतक व 2 अर्धशतक जड़े है।
7. हरप्रीत सिंह (छत्तीसगढ़)
7वें स्थान पर मौजूद है छत्तीसगढ़ के हरप्रीत सिंह जिन्होंने 7 मैंचों की 7 ही पारियों में 86.66 औसत 516 रन बनाए. हरप्रीत ने इस दौरान 2 शतक व 4 अर्धशतक लगाए हैं।
8. आर्यन जुयाल (उत्तर प्रदेश)
उत्तर प्रदेश के आर्यन जुयाल ने 8 मैचों की 8 पारियों में 70.59 की औसत से 2 शतक व 2 अर्धशतक समेत 494 रन बनाए।
9. रोहित रायडू (हैदराबाद)
हैदराबाद टीम के रोहित रायडू ने 7 मैचों की 7 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए 81.10 की औसत से 490 रन बनाए है. रोहित के नाम 2 शतक व 2 ही अर्धशतक है।
10. यश दुबे (मध्य प्रदेश)
और विजय हज़ारे ट्रॉफी 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 19वें बल्लेबाज है मध्य प्रदेश के यश दुबे. जिन्होंने 6 मैचों की 6 ही पारियों में 95.20 की औसत से 476 रन बनाए. यश ने 2 शतक व 2 ही अर्धशतक भी लगाए।
Vijay hazare trophy mein sabse jyada list 2022
1. नारायण जगदीसन - 830 रन
2. ऋतुराज गायकवाड़ - 660 रन
3. साई सुदर्शन - 610 रन
4. अंकित बावने - 587 रन
5. रियान पराग - 552 रन
6. राहुल त्रिपाठी - 524 रन
7. हरप्रीत सिंह - 516 रन
8. आर्यन जुयाल - 494 रन
9. रोहित रायडू - 490 रन
10. यश दुबे - 476 रन
सारांश -
ये थे विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज (vijay hazare trophy mein sabse jyada run). जिसमें 830 रनों के साथ तमिलनाडु नायरण जगदीसन पहले स्थान पर रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें