today pro kabaddi league matches 2022- भले ही वर्तमान समय में क्रिकेट को भारत का सबसे पसंदीदा खेल माना जाता हो लेकिन कबड्डी भारत के सबसे पुराने खेलों में से है और pro kabaddi league (pkl) ने इस खेल की लोकप्रियता और ज्यादा बड़ा दी है.
प्रो कबड्डी लीग (PKL) की शुरुआत साल 2014 में हुई थी और अब तक इस लीग के 8 सफल सीजन खेले जा चुके है जबकि 9वां सीजन 07 अक्टूबर से शुरू हो चूका है तो चलिये जानते है आज का प्रो कबड्डी लीग मैच (today pro kabaddi league matches).
Today pro kabaddi league matches 2022 | टुडे प्रो कबड्डी लीग मैच 2022
Pro kabaddi league 2022 की शुरुआत 07 अक्टूबर से हुई है और इस लीग के 2 मैच खेले जाने वाले है.
पहला मैच - jaipur pink panthers vs U Mumba
टुडे प्रो कबड्डी लीग 2022 में पहला मैच जयपुर पिंक पैंथर्स व यू मुंबा के बीच शिव छत्रपति स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स में खेला जाने वाला है.
Jaipur pink panthers vs u mumba head to head record रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 20 मुकाबले हुए है जिसमें यू मुंबा ने 10 मैच जीते है जबकि जयपुर 8 ही मैच जीत सकी है जबकि 2 मुकाबले बराबरी पर छूटे है।
कुल मैच - 20
मुम्बा ने जीते - 10
जयपुर ने जीते - 08
दूसरा मैच - Telugu Titans vs Bengaluru Bulls
जबकि today pro kabaddi league 2022 का दूसरा मैच तेलुगु टाइटंस व बेंगलुरु बुल्स के बीच शिव छत्रपति स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स में ही खेला जाएगा.
Telugu titans vs Bangluru bulls head to head record रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 20 मुकाबले हुए है जिसमें बेंगलुरु बुल्स ने 13 मैच जीते है जबकि तेलुगु मात्र 3 ही मैच जीत सकी है जबकि 4 मुकाबले बराबरी पर छूटे है।
कुल मैच - 20
बेंगलुरु ने जीते - 13
तेलुगु ने जीते - 03
प्रो कबड्डी लीग 2022 का मैच कितने बजे से है
बात की जाए today pro kabaddi league का मैच कितने बजे से स्टार्ट होगा तो जयपुर पिंक पैंथर्स vs यू मुंबा का पहला मैच भारतीय समय अनुसार रात को 7.30 बजे जबकि तेलुगु टाइटंस vs बेंगलुरु बुल्स का दूसरा मैच 8.30 बजे शुरू होगा।
उम्मीद है इस लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा कि टुडे प्रो कबड्डी लीग 2022 मैच कौन-कौन से है (today pro kabaddi league matches 2022). आज इस लीग के 2 मैच खेले जाएंगे पहला मैच जयपुर पैंथर्स व यू मुंबा के बीच जबकि दूसरा मैच तेलुगु टाइटंस व बेंगलुरु बुल्स के बीच होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें