टी20 विश्व कप का फाइनल मैच कब है 2022 | t20 world cup ka final match kab hai 2022

टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच कब है 2022 (t20 world cup ka final match kab hai 2022) - जैसा कि गौरतलब है इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप 2022 जा रहा है. इस टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल मैच खेले जा चुके है.

पहला सेमीफाइनल मैच पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 7 विकेट से जीता तो दूसरे सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से मात दी. अब टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मैच पाकिस्तान व इंग्लैंड के बीच होगा तो चलिये जानते है टी20 विश्व कप 2022 का फाइनल मैच कब है (t20 world cup 2022 ka final match kab hai).

टी20 विश्व कप का फाइनल मैच कब है 2022 | t20 world cup ka final match kab hai 2022

T20 world cup ka final match kab hai 2022

ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा टी20 विश्व कप 2022 अपने आखिरी पड़ाव पर है जिसके अब दोंनो सेमीफाइनल मैच खेले जा चुके है. अब इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड (pakistan versus england) के बीच 13 नवंबर रविवार को मेलबर्न में खेला जाएगा.

T20 world cup final match kahan hoga 2022

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड का ये मैच रविवार को ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।

T20 world cup ka final kitne baje se hai 2022

बात करें पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड का ये मैच कितने बजे शुरू होगा तो ये मैच मेलबर्न के मैदान पर भारतीय समय अनुसार दोपहर को 1.30 बजे से खेला जाएगा।

Pakistan vs england head to head record in t20

टी20 में पाकिस्तान व इंग्लैंड के head to head record पर नजर डाले तो दोनों टीमों ने अभी तक कुल 28 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में एक दूसरे का सामना किया है. जिस दौरान इंग्लैंड ने 18 मैच जीते व पाकिस्तान 09 ही मैच जीत सकी है जबकि एक मैच बिना परिणाम रहा है।

कुल मैच - 28

इंग्लैंड ने जीते - 18

पाकिस्तान ने जीते - 09

उम्मीद है इस लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा कि टी20 विश्व कप का फाइनल मैच कब है 2022 (t20 world cup ka final match kab hai 2022) ये मैच 13 नवंबर रविवार को मेलबर्न में खेला जाएगा।

Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें