टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा विकेट (t20 world cup 2022 mein sabse jyada wicket) - ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा टी20 वर्ल्ड कप 2022 अपने अंतिम पड़ाव पर है. इस टूर्नामेंट में कुल 45 मैच खेले जाने है और अब तक कुल 36 मैच खेले जा चुके है.
टी20 विश्व कप 2022 में अब तक सबसे ज्यादा रन भारत के विराट कोहली (220 रन) बनाए है. चलिये है टी20 विश्व कप 2022 में सबसे ज्यादा विकेट किसने लिया (t20 world cup 2022 mein sabse jyada wickets).
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा विकेट | t20 world cup mein sabse jyada wicket
1. वनिन्दू हसरंगा (श्रीलंका)
अब तक खेले गए मैचो में टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ श्रीलंका के वनिन्दू हसरंगा है. जिन्होंने अब तक 7 मैच खेले है. जिस दौरान 6.51 की इकॉनमी से 13 विकेट चटकाए. जिस दौरान इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 8 रन देकर 3 विकेट है।
2. Bas de leede (नीदरलैंड्स)
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर नीदरलैंड्स के Bas de leede है. जिन्होंने अब तक 7 मैचो की 6 पारियों में गेंदबाज़ी करते हुए 7.57 की इकॉनमी से 11 विकेट हासिल किए है. इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देकर 3 विकेट रहा है।
3. Blessing muzarabani (ज़िम्बाब्वे)
तीसरे पायदान पर ज़िम्बाब्वे टीम के Blessing muzarabani है. जिन्होंने अब तक 7 मैचो की 6 पारियों में 6.77 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट चटकाये है. इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 23 रन पर 3 विकेट है।
4. Anrich nortje (साउथ अफ्रीका)
चौथे स्थान पर साउथ अफ्रीका टीम के तेज गेंदबाज़ एनरिक नॉरचे है जिन्होंने अभी तक इस टूर्नामेंट में 4 मैच खेले है जिस दौरान 6.22 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 10 विकेट हासिल किए है. नॉरचे का एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 10 रन देकर 4 विकेट है।
5. Paul van meekeren (नीदरलैंड्स)
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5वें गेंदबाज़ है नीदरलैंड्स के Paul van meekeren. जिन्होंने 7 मैचो में 5.89 की इकॉनमी से 10 विकेट प्राप्त किये है. जिस दौरान इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 29 रन पर 3 विकेट है।
T20 world cup 2022 most wickets list
1. वनिन्दू हसरंगा - 13 विकेट
2. Bas de leede - 11 विकेट
3. Blessing muzarabani - 11 विकेट
4. Anrich nortje - 10 विकेट
5. Paul van meekeren - 10 विकेट
ये है टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा विकेट (t20 world cup 2022 mein sabse jyada wicket) लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज़ जिसमें 13 विकेट के साथ श्रीलंका के वनिन्दू हसरंगा पहले स्थान पर है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें