टी20 वर्ल्ड कप 2022 का सेमीफाइनल कब है 2022 (t20 world cup 2022 ka semi final kab hai) - 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में शुरू हुआ टी20 विश्व कप 2022 अपने अंतिम पड़ाव पर है. रविवार को इस टूर्नामेंट के सुपर 12 मैचों का आखिरी मुकाबला भारत व ज़िम्बाब्वे के बीच खेला गया जिसे भारत 71 रनों से जीता.
ग्रुप 1 से न्यूज़ीलैंड व इंग्लैंड और ग्रुप 2 से भारत व पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल (t20 world cup 2022 semi final) में जगह बनाई. अब इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे तो चलिये जानते है टी20 वर्ल्ड कप 2022 का सेमी फाइनल मैच कब है (t20 world cup 2022 ka semi final kab hai).
टी20 वर्ल्ड कप 2022 का सेमीफाइनल कब है | t20 world cup 2022 ka semi final kab hai
1st semi final - new zealand vs pakistan
पहले ग्रुप से न्यूज़ीलैंड व दूसरे ग्रुप से पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है और टी20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला सेमीफाइनल मैच न्यूज़ीलैंड बनाम पाकिस्तान (new Zealand vs pakistan) के बीच 09 नवंबर बुधवार को सिडनी में खेला जाएगा.
न्यूज़ीलैंड vs पाकिस्तान का सेमीफाइनल मैच कहाँ व कितने बजे होगा 2022
New zealand vs pakistan semi final match ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाए. Nz vs pak semi final मैच भारतीय समय अनुसार दोपहर को 1.30 बजे शुरू होगा।
New zealand vs pakistan head to head record t20
टी20 में new zealand vs pakistan head to head record की बात करें तो इन दोनों टीमों ने अब तक एक दूसरे के खिलाफ 28 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है जिसमें पाकिस्तान ने 17 मैच जीते है जबकि न्यूज़ीलैंड 11 ही मैच जीत सकी है।
कुल टी20 मैच - 28
पाकिस्तान ने जीते - 17
न्यूज़ीलैंड ने जीते - 11
2nd semi final - england vs india
जबकि टी20 वर्ल्ड कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मैच भारत व इंग्लैंड के बीच 10 नवंबर ब्रस्पतिवार को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा.
इंग्लैंड vs इंडिया का सेमीफाइनल मैच कहाँ व कितने बजे होगा 2022
England vs india semi final match ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाए. Eng vs ind semi final मैच भारतीय समय अनुसार दोपहर को 1.30 बजे शुरू होगा।
England vs india head to head record t20
टी20 में England vs india head to head record की बात करें तो इन दोनों टीमों ने अब तक 22 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में एक दूसरे का सामना किया है जिसमें भारत ने 12 मैच जीते है जबकि इंग्लैंड 10 ही मैच जीत सकी है।
कुल टी20 मैच - 22
भारत ने जीते - 12
इंग्लैंड ने जीते - 10
उम्मीद है इस लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 का सेमीफाइनल कब है (t20 world cup 2022 ka semi final kab hai). इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच न्यूज़ीलैंड व पाकिस्तान के बीच 09 नवंबर व भारत व इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल 10 नवंबर को होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें