टी20 वर्ल्ड कप 2022 - suryakumar yadav सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज़ों में शामिल, विराट कोहली भी मौजूद

T20 world cup 2022 ind vs zim - रविवार को भारत व ज़िम्बाब्वे के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 मैचों का आखिरी मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने 71 रनों से बड़ी जीत दर्ज की और इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई.

T20 world cup 2022 ind vs zim surya kumar yadav

अब टीम इंडिया अगला मैच इंग्लैंड के खिलाफ 10 नवंबर को एडिलेड में खेलेगी जो टी20 वर्ल्ड कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मैच होगा।

भारत ने बनाये थे 5 विकेट पर 186 रन

इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन ठोक डाले. जवाब में ज़िम्बाब्वे की पूरी टीम 17.2 ओवरों में ही 115 रनों पर सिमट गई.

सूर्यकुमार यादव (suryakumar yadav) ने खेली जबरदस्त पारी

इस मैच में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन सूर्यकुमार यादव (suryakumar yadav) ने 25 गेंदो में 61 रनों की शानदार पारी खेली और इंडिया vs ज़िम्बाब्वे के इस मैच के मैन ऑफ द मैच चुने गए. सूर्या ने अपनी इस पारी में 6 चौके व 4 छक्के जड़े।

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 शामिल हुए सूर्यकुमार यादव

ज़िम्बाब्वे के खिलाफ इस मैच में 61 रनों की जबरदस्त पारी की बदौलत सुर्यकुमार यादव टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज़ों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर पहुँच  गए. सूर्या ने अभी तक इस टूर्नामेंट में 5 मैचों 2 बार नाबाद रहते 75.06 खतरनाक औसत से 225 रन बना लिये. जिसमें 3 अर्धशतक भी शामिल है।

जबकि भारत के विराट कोहली ने 5 मैचो में 3 बार नाबाद रहते हुए 123 की शानदार औसत से 246 रन बनाए है और इस टूर्नामेंट में रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर है. इस दौरान विराट ने 3 अर्धशतकीय पारी खेली है।

जबकि दूसरे स्थान पर नीदरलैंड्स के Max o'dowd है जिन्होंने अभी तक 8 मैचों में 34.18 की औसत से 242 रन बनाए है. जिस दौरान इन्होंने 2 अर्धशतक जड़े है।


Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें