पाकिस्तान vs आयरलैंड महिला टी20 मैच रिजल्ट 2022 | pakistan women vs ireland women match result 2022

पाकिस्तान वर्सेस आयरलैंड महिला टी20 मैच का रिजल्ट 2022 (pakistan women vs ireland women t20 match result 2022) - वर्तमान समय मे आयरलैंड महिला टीम पाकिस्तान दौरे पर है जहां 3 मैचो की वनडे सीरीज खेली गई थी जो पाकिस्तान टीम ने 3-0 से जीत ली. 

जबकि आज यानी शनिवार टी20 सीरीज का पहला मैच गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया तो चलिये जानते है पाकिस्तान वीमेन vs आयरलैंड वीमेन टी20 मैच रिजल्ट 2022 (pakistan women- ireland women t20 match result 2022)।

पाकिस्तान महिला वर्सेस आयरलैंड महिला टी20 मैच रिजल्ट 2022 | pakistan women vs Ireland women t20 match result 2022

Pakistan women vs ireland women t20 match result 2022

जैसा कि गौरतलब है आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम पाकिस्तान दौरे है. दोनोँ टीमों के बीच खेले गई 3 मैचो की वनडे सीरीज पहले ही पाकिस्तान ने 3-0 जीत ली. जबकि पहला टी20 मैच आयरलैंड ने 6 विकेट से जीत लिया है. चलिये जानते है कैसा रहा पुरे मैच का हाल

पाकिस्तान vs आयरलैंड महिला मैच टॉस कौन जीता 2022

Pakistan w vs ireland w के इस मैच में जब टॉस के लिए दोनों कप्तान मैदान पर आए तो टॉस आया पाकिस्तान के पक्ष में जिसके बाद  बिस्माह मारूफ ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

पाकिस्तान ने बनाये 5 विकेट पर 135 रन

टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम पाकस्तान की बल्लेबाज़ी कुछ खास नही रही और टीम ने निर्धारित 20 ओवरों 5 विकेट के नुकसान पर 135 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया.

पाकिस्तान महिला की तरफ से निदा दार ने 43 गेंदो में 61 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इनके अलावा आलिया रियाज ने भी 24 गेंदो में नाबाद 24 रन बनाए।

आयरलैंड की 6 विकेट से बड़ी जीत

इस मैच में पाकिस्तान ने आयरलैंड के सामने 136 रनों का साधारण सा लक्ष्य रखा जिसका पीछा कर रही आयरलैंड महिला टीम की बल्लेबाजी अच्छी रही. आयरलैंड ने ये लक्ष्य 18.4 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर आसानी से हासिल कर लिया.

इस मैच में आयरलैंड की तरफ से गेबी लुईस (gaby lewis) ने 54 गेंदो में 69 रनों की जबरदस्त पारी खेली व नाबाद रही. इनके अलावा Orla Prendergast ने 25 गेंदो में 39 रन बनाए।

Pak w vs ire w match man of the match kaun bana 2022

बात की जाए pak w vs ire w के इस मैच में मैन ऑफ द मैच कौन बना तो इस मैच के हीरो रही आयरलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी Orla Prendergast जिन्होंने पहले गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में मात्र 10 रन देकर 3 विकेट चटकाए इसके बाद बल्ले 25 गेंदो में 39 रन बनाये। Orla Prendergast के शानदार प्रदर्शन ने आयरलैंड महिला की जीत में अहम योगदान दिया. जिसके चलते इन्हें इस खिताब से नवाजा गया।

उम्मीद है इस लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा कि पाकिस्तान महिला बनाम आयरलैंड महिला का टी20 मैच रिजल्ट 2022 (pakistan women versus Ireland women match result 2022). ये मैच आयरलैंड वीमेन ने 6 विकेट से जीता।

Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें