T20 world cup 2022 - पाकिस्तान vs साउथ अफ्रीका मैच रिजल्ट | pakistan vs south africa match result 2022

पाकिस्तान वर्सेस साउथ अफ्रीका मैच रिजल्ट 2022 (pakistan vs south africa match result 2022) - ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप 2022 जारी है जिसके सुपर 12 टीमों के मुकाबले खेले जा रहे है.  आज यानी गुरुवार को इस टूर्नामेंट का 36वां मैच पाकिस्तान व साउथ अफ्रीका के बीच सिडनी में खेला गया.

तो चलिये जानते है पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका मैच रिजल्ट 2022(pakistan aur south africa match result t20 world cup 2022) क्या रहा।

पाकिस्तान वर्सेस साउथ अफ्रीका मैच रिजल्ट टी20 विश्व कप 2022 | pakistan vs south africa match result t20 world cup 2022

Pakistan vs south africa match result two world cup 2022

टी20 विश्व कप 2022 के 36वें मैच में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में 33 रनों से शिकस्त दी चलिये जानते है कैसा रहा पुरे मैच का हाल

पाकिस्तान vs साउथ अफ्रीका मैच टॉस कौन जीता 2022

Pakistan vs south africa के इस मैच में जब टॉस के लिए पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम व साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा टॉस के लिए मैदान पर आए तो टॉस आया पाकिस्तान के पक्ष में और कप्तान बाबर ने पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया।

पाकिस्तान ने बनाये 9 विकेट पर 185 रन

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी अच्छी रही और टीम ने निर्धारित 20 ओवरों 9 विकेट के नुकसान पर 185 रन बना डाले.

हालाकिं सलामी बल्लेबाज़ मोहम्मद रिजवान 4 रन व बाबर आजम मात्र 6 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए. लेकिन इसके बाद इफ्तिखार अहमद व शादाब खान ने पाकिस्तान पारी की बखूबी संभाला.

जहां एक ओर अहमद 35 गेंदो में 51 रन बनाकर आउट हुए तो दूसरी ओर शादाब खान ने 22 गेंदो में 52 रनों की पारी खेली. इसके अलावा हैरिस ने भी 11 गेंदो में 28 रनों की तेज पारी खेली.

साउथ अफ्रीका की 33 रनों से हार

पाकिस्तान ने इस मैच में अफ्रीका के सामने 186 रनों का मजबूत लक्ष्य रखा जिसका पीछा कर रही बांग्लादेश टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही टीम ने पहले 9 ओवरों में 4 विकेट गवांए 69 रन बना सकी. इसके बाद बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा.

बारिश की वजह से इस मैच में साउथ अफ्रीका को 14 ओवरों में 142 रनों का लक्ष्य दिया. जिसका पीछा करते हुए अफ्रीका टीम 9 विकेट पर 108 रन ही बना सकी और 33 रनों के अंतर से ये मैच हार गई.

अफ्रीका की तरफ से टेम्बा बावुमा ने 19 गेंदो में 36 रनों की पारी खेली इसके अलावा एडेन मरक्रम 14 गेंदों में 20 रन बनाकर लौटे।

Pak vs sa match man of the match kaun bana 2022

बात की जाए पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के इस मैच में मैन ऑफ द मैच कौन बना तो इस मैच के हीरो रहे पाकिस्तान के शादाब खान जिन्होंने इस मैच में गेंद व बल्ले दोनों से ही शानदार प्रदर्शन किया.

शादाब ने पहले बल्ले से 22 गेंदो में 52 रन बनाए इसके बाद गेंदबाज़ी करते हुए 2 ओवरों में 16 रन देकर 2 विकेट चटकाए.  शादाब के शानदार प्रदर्शन ने पाकिस्तान की जीत में अहम योगदान दिया. जिसके चलते इन्हें इस खिताब से नवाजा गया।

उम्मीद है इस लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा कि पाकिस्तान वर्सेस साउथ अफ्रीका मैच रिजल्ट टी20 विश्व कप 2022 (pakistan vs south africa match result t20 world cup 2022). ये मैच पाकिस्तान ने 33 रनों से जीता।

Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें