Pakistan vs new zealand semi final - टी20 आंकड़ों में न्यूजीलैंड पर काफी भारी है पाकिस्तान, देखें पूरे आंकड़े

Pakistan vs new zealand semi final t20 world cup 2022 - ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर मुकाबले समाप्त हो गए है. न्यूज़ीलैंड टीम ग्रुप 1 से टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुँचने वाली पहली टीम बनी व ग्रुप 2 में पाकिस्तान दूसरे नंबर पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुचीं.

Pakistan vs new zeeland semi final t20 world cup 2022

अब पाकिस्तान व न्यूज़ीलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला सेमीफाइनल में 9 नवंबर बुधवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. चलिये एक नज़र डालते है Pakistan vs new Zealand head to head record कैसा देखें आंकड़ों के हिसाब से सेमीफाइनल में कौनसी टीम किसपर भारी पड़ेगी.

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में कैसा रहा पाकिस्तान-न्यूज़ीलैंड का रिकॉर्ड

टी20 विश्व कप 2022 में दोनों टीमों के खेल पर नजर डाले तो न्यूज़ीलैंड ने ग्रुप 1 से खेलते हुए 5 मैचों में 3 मैच जीते 1 मैच हारा व 1 मैच रद्द रहा और 7 अंकों व बेहतर रन रेट के साथ अपने ग्रुप में टॉप पर रही.

जबकि पाकिस्तान टीम ग्रुप 2 में भी जहां पाक ने 5 मैच खेले जिसमें से 3 जीते व 2 हारे और 6 अंकों के साथ भारत के भारत दूसरे स्थान पर रही. टी20 विश्व कप 2022 के आंकड़ों के अनुसार तो न्यूज़ीलैंड पाकिस्तान पर भारी दिख रही है।

टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड पर भारी है पाकिस्तान 

pak vs nz head to head record in t20 world cup history बात करे टी20 विश्व कप के इतिहास में अभी तक दोनों टीम 6 बार एक दूसरे के सामने आयी है. जिसमें 4 बार पाकिस्तान ने जीत हासिल की है जबकि 2 बार न्यूज़ीलैंड जीती है. पहली बार दोनों टीमें टी20 विश्व कप 2007 में भिड़ी थी जिसमें पाकिस्तान ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी.

टी20 में कैसा है nz vs pak head to head record

और अब तक खेले गए दोनों टीमों के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों पर नजर डाले तो यहां भी पाकिस्तान टीम न्यूज़ीलैंड पर काफी भारी है. दोनों टीमों ने अभी तक कुल 28 टी20 मैचों में एक दूसरे का सामना किया है. जिस दौरान पाकिस्तान 17 बार जीती है जबकि न्यूज़ीलैंड को 11 बार ही जीत मिली है।

ये था pakistan vs new Zealand head to head record जहां पाकिस्तान न्यूज़ीलैंड पर भारी दिख रही है pakistan vs new Zealand semi final match 09 नवंबर को सिडनी में खेला जाएग. देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस मैच को जीतकर कौनसी टीम फाइनल में प्रवेश करती है।


Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें