T20 wc 2022 - पाकिस्तान vs इंग्लैंड का फाइनल मैच कौन जीतेगा, भारत के कोच संजय बांगर ने दी प्रतिक्रिया

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड का फाइनल मैच कौन जीतेगा 2022 (pakistan vs england ka final match kaun jitega 2022) - 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में शुरू हुआ टी20 वर्ल्ड कप 2022 अपने आखिरी पड़ाव पर आ चुका है. रविवार को इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच होगा.

Pakistan vs england ka final match kaun jitega t20 world cup 2022

पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराया व दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट करारी शिकस्त दी. अब टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच मेलबर्न में इंग्लैंड व पाकिस्तान के बीच होगा. क्रिकेट प्रेमी जानने के लिए बेहद ही उत्सुक है कि पाकिस्तान व इंग्लैंड का फाइनल मैच कौन जीतेगा (pakistan vs england ka final match kaun jitega). तो इसको लेकर भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज़ व कोच संजय बांगर ने अपनी राय दी है।

पाकिस्तान वर्सेस इंग्लैंड का फाइनल मैच कौन जीतेगा | pakistan vs england final match kaun jitega 2022

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज़ी कोच संजय बांगर ने टी20 कप के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम के गेंदबाज़ी लाइनअप का समर्थन किया. संजय बांगर का मानना है कि गेंदबाज़ ही मैच को जिताते है. और पाकिस्तान की बेहतरीन गेंदबाज़ी में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी का अहम रोल रहा है जिन्होंने घुटने की चोट के बाद वापसी करते हुए धीमी शुरुआत की और अब वो फॉर्म में लौट चुके है. पाकिस्तान ने अब तक पावर प्ले में 6.19 की इकॉनमी रेट व 18.59 के औसत से 12 विकेट चटकाए है।

संजय बांगर करेंगे पाकिस्तान को सपोर्ट 

बांगर ने आगे कहा कि में इस बार पाकिस्तान टीम को समर्थन कर रहा है जिसकी वजह उनका बेहतरीन गेंदबाज़ी लाइनअप है. इस टीम के पास 4 क्वालिटी तेज गेंदबाज़ है व एक कलाई स्पिन गेंदबाज भी है. और जरूरत पड़ने पर उनके पास बाएं हाथ का स्पिनर विकल्प भी है. इनके अलावा सादाब खान जैसे हरफनमौला खिलाड़ी भी मौजूद है. मुझे लगता है इस समय पाकिस्तान इंग्लैंड से थोड़ा आगे है.

पाकिस्तान की बल्लेबाजी में भी है दम

इस समय पाकिस्तान की बल्लेबाजी भी काफी मजबूत दिख रही है पहले बल्लेबाजी करने या लक्ष्य का पीछा करने में पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान व बाबर आजम सक्षम है. इनके अलावा नंबर 3 पर मोहम्मद हैरिस व शान मशूद निडरता से बड़े शॉर्ट्स खेल सकते है जो हमने पिछले मैच में देखा भी है।

टी20 विश्व कप 2022 में कैसा रहा दोनों टीम सफर

इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों का सफर देखें तो इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही टीम ने पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ खेला और शुरुआत मैच ही हार गई. लेकिन इसके बाद  इंग्लैंड जबरदस्त वापसी की और बाकी के 4 मैचो में से 3 मैच जीते व एक मैच रद्द हुआ.

पाकिस्तान टीम की बात करे तो पाकिस्तान की शुरुआत भी बेहद ही खराब रही और पहला मैच भारत के खिलाफ हार गई. इसके बाद ज़िम्बाब्वे से रोमांचक मैच में 1 रन से हार मिली. एक समय ऐसा आया जब पाक टीम इस टूर्नामेंट में लगभग बाहर हो गई थी. लेकिन किस्मत का साथ मिला और नीदरलैंड द्वारा साउथ अफ्रीका को मिली हार से पाक टीम को वापसी का मौका मिला. इसके बाद पाक ने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई और सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड को 7 विकेट से मात देकर फाइनल में प्रवेश कर गई.

कैसा है टी20 में pakistan vs england head to head record

दोनों टीमों के बीच खेले गए अब टी20 मैचो में हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करे तो अब तक दोनों टीमों कुल 28 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में एक दूसरे का सामना किया. जिसमें 18 बार इंग्लैंड को जीत मिली है जबकि पाकिस्तान मात्र 09 ही बार जीत सकी. 

पाकिस्तान vs इंग्लैंड फाइनल मैच कितने बजे चालू होगा 2022

बात की जाए कि पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड फाइनल मैच कितने बजे चालू होगा तो ये मैच भारतीय समय अनुसार दोपहर को 1.30 बजे से मेलबर्न में खेला जाएगा।

उम्मीद है लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा को पाकिस्तान vs इंग्लैंड का फाइनल मैच कौन जीतेगा (pakistan vs england ka final match kaun jitega 2022). क्रिकेट से जुड़ी खबरे व अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहे।

Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें