पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड का फाइनल मैच कौन जीतेगा 2022 (pakistan vs england ka final match kaun jitega 2022) - 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में शुरू हुआ टी20 वर्ल्ड कप 2022 अपने आखिरी पड़ाव पर आ चुका है. आज रविवार को इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच होगा.
पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराया व दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट करारी शिकस्त दी. अब टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच मेलबर्न में इंग्लैंड व पाकिस्तान के बीच होगा. क्रिकेट प्रेमी जानने के लिए बेहद ही उत्सुक है कि पाकिस्तान व इंग्लैंड का फाइनल मैच कौन जीतेगा (pakistan vs england ka final match kaun jitega). तो इसको लेकर साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट आम लोगों द्वारा वोटिंग कराई.
भारत के पूर्व कोच संजय बांगर ने किया पाकिस्तान का समर्थन
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड के इस फाइनल को लेकर पहले भी कई दिग्गज अपनी राय दे चुके है जिसमें भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज़ व कोच संजय बांगर भी शामिल है. संजय बांगर का मानना है कि इस समय पाकिस्तान इंग्लैंड से थोड़ा आगे है.
बांगर ने कहा- पाकिस्तान टीम के पास बेहतरीन गेंदबाज़ी लाइनअप है और मेरा मानना गेंदबाज़ ही मैच जिताते है. उनके पास शाहीन अफरीदी जैसा तेज गेंदबाज व शादाब खान जैसा हरफनमौला खिलाड़ी है. बांगर ने साफ तौर पर कहा मैं इस बार पाकिस्तान को समर्थन कर रहा हूं ।
एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने कराई ऑनलाइन वोटिंग
360 डिग्री बल्लेबाज़ के नाम से मशहूर साउथ अफ्रीका के एबी डीविलियर्स ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से एक वोटिंग पोल डाला. डिविलियर्स ने लिखा- "ठीक है ये देखें इस बार मैं कोई भविष्यवाणी नही कर रहा. टी20 वर्ल्ड कप 2022 कौन जीतेगा ?" जिसमें उन्होंने पाकिस्तान व इंग्लैंड दोनों ऑप्शन दिए।
क्या रहा एबी डिविलियर्स की वोटिंग का रिजल्ट
डिविलियर्स के इस वोटिंग पोल में पब्लिक ने बढ़चढ़ के हिस्सा लिया. डिविलियर्स ने इसका परिणाम सांझा किया. जब तक 144640 लोग इसमें वोट कर चुके थे और इसके अनुसार 51 प्रतिशत लोगों का मानना था कि इंग्लैंड ये फाइनल मैच जीतेगा जबकि 49 प्रतिशत लोग का वोट पाकिस्तान के साथ था.
Image - twitter/ab de villiers |
इसके डिविलियर्स ने 5000 वोट और जुड़ने के बाद दुबारा से परिणाम सांझा किया. जिसे देखकर लोग हैरान हुए क्योंकि 5000 वोट और जुड़ने के बाद दोनों टीमों का जीत प्रतिशत बराबर हो चुका था. यानी को 149637 वोटर के हिसाब से दोनों टीमों को जीत प्रतिशत 50-50 है. डिविलियर्स का व पब्लिक के अनुसार इस में कड़ी टक्कर होने वाली है।
कैसा है टी20 में pakistan vs england head to head record
दोनों टीमों के बीच खेले गए अब टी20 मैचो में हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करे तो अब तक दोनों टीमों कुल 28 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में एक दूसरे का सामना किया. जिसमें 18 बार इंग्लैंड को जीत मिली है जबकि पाकिस्तान मात्र 09 ही बार जीत सकी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें