पाकिस्तान-बांग्लादेश का मैच का क्या हुआ टी20 वर्ल्ड कप 2022 | pakistan-bangladesh ka match ka kya hua 2022

पाकिस्तान-बांग्लादेश का मैच का क्या हुआ टी20 वर्ल्ड कप 2022 (pakistan-bangladesh ka match ka kya hua t20 world cup 2022) - इन दोनों ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप 2022 खेला रहा है जो अपने आखिरी पड़ाव पर है. 

इस टूर्नामेंट का 41वां मैच पाकिस्तान व बांग्लादेश के बीच एडीलेड में खेला गया तो चलिये जानते है पाकिस्तान vs बांग्लादेश का मैच का क्या हुआ 2022 (pakistan-bangladesh ka match ka kya hua t20 world cup 2022)।

पाकिस्तान-बांग्लादेश का मैच का क्या हुआ टी20 विश्व कप 2022 | pakistan- bangladesh ka match ka kya hua t20 world cup 2022

Pakistan-bangladesh ka match ka kya hua t20 world cup 2022

टी20 विश्व कप 2022 के 41वें मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से मात दी चलिये जानते है कैसा रहा पुरे मैच का हाल

Pakistan vs bangladesh मैच टॉस कौन जीता 2022

पाकिस्तान vs बांग्लादेश के इस मैच में जब टॉस के लिए पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम व बांग्लादेश के कप्तान साकिब अल हसन टॉस के लिए मैदान पर आए तो टॉस आया बांग्लादेश के पक्ष में और कप्तान साकिब ने पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया।

बांग्लादेश टीम 127 रनों पर सिमटी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी बांग्लादेश की बल्लेबाज़ी अच्छी नही रही और टीम ने निर्धारित 20 ओवरों 8 विकेट के नुकसान पर 127 रन ही बना सकी.

बांग्लादेश की तरफ से नजमुल शान्तो ने 48 गेंदो में 54 रनों की पारी खेली. इनके अलावा अकील हुसैन ने 20 गेंदो में नाबाद 24 रन बनाए।

पाकिस्तान ने 5 विकेट से जीता मैच

बांग्लादेश ने इस मैच में पाकिस्तान के सामने 128 रनों का साधारण सा लक्ष्य रखा जिसका पीछा कर रही पाक टीम ने ये लक्ष्य 18.1 ओवरों में 5 विकेट हाथ मे रहते आसानी से जीत लिया.

पाकिस्तान की तरफ की तरफ से मोहम्मद रिजवान ने 32 गेंदो में 32 रन बनाये इसके अलावा मोहम्मद हैरिस ने 18 गेंदो में 31 रन व शान मसूद ने 14 गेंदो में नाबाद 24 रन बनाए।

Pak vs ban match man of the match kaun bana 2022

बात की जाए पाकिस्तान और बांग्लादेश के इस मैच में मैन ऑफ द मैच कौन बना तो इस मैच के हीरो रहे पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी जिन्होंने इस मैच 4 ओवरों में मात्र 22 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए.

अफरीदी के शानदार प्रदर्शन ने पाकिस्तान की जीत में अहम योगदान दिया. जिसके चलते इन्हें इस खिताब से नवाजा गया।

उम्मीद है इस लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा कि पाकिस्तान-बांग्लादेश का मैच का क्या हुआ टी20 विश्व कप 2022 (pakistan-bangladesh ka match ka kya hua t20 world cup 2022). ये मैच पाकिस्तान ने 5 विकेट से जीता।

Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें