पाकिस्तान और इंग्लैंड पहला टेस्ट मैच कितने बजे से है 2022 | pak vs eng 1st test match kitne baje hai

पाकिस्तान और इंग्लैंड पहला टेस्ट मैच कितने बजे से है 2022 (pakistan vs england ka 1st test match kitne baje se hai 2022) - पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड टीम पाकिस्तान पहुँच चुकी है.

Pakistan aur england 1st test match kitne baje se hai 2022

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच आज यानी 01 दिसंबर से शुरू रावलपिंडी में शुरू होगा. तो चलिये जानते है पाकिस्तान-इंग्लैंड का पहला टेस्ट मैच कब चालू होगा 2022 (pakistan vs england 1st test match kab chalu hoga 2022)

पाकिस्तान वर्सेस इंग्लैंड पहला टेस्ट मैच कहाँ होगा 2022

Pakistan vs england 1st test मैच रावलपिंडी के पिंडी क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा.

Pakistan aur england ka 1st test match kitne baje se hai 2022

जैसा कि गौरतलब है पाकिस्तान व इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने वाली है जिसका पहला मैच आज गुरुवार से रावलपिंडी में खेला जाएगा बात करें ये पाकिस्तान इंग्लैंड का टेस्ट मैच कितने बजे शुरू होगा. ये मैच में भारतीय समय अनुसार सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा।

टेस्ट में कैसा है pak vs eng head to head record

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक पाकिस्तान व इंग्लैंड के बीच अब तक 85 टेस्ट मैच खेले गए है जिसमें से इंग्लैंड ने 25 मैच जीते है व पाकिस्तान टीम 21 ही मैच जीत सकी है. जबकि दोनों टीमों के बीच 39 मैच ड्रा रहे है. Pakistan vs england head to head record in test के अनुसार इंग्लैंड पाकिस्तान पर थोड़ी भारी दिख रही हैं।

  • कुल टेस्ट मैच - 85
  • इंग्लैंड ने जीते - 25
  • पाकिस्तान ने जीते - 21
  • ड्रा मैच - 39

उम्मीद है इस लेख को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा कि पाकिस्तान और इंग्लैंड का पहला टेस्ट मैच कितने बजे से है 2022 (pak vs eng 1st test match kitne baje se hai 2022). पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड का पहला टेस्ट भारतीय समय अनुसार सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा।
Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें