Pak vs eng final - मैच में बारिश होने पाकिस्तान या इंग्लैंड कौन उठाएगी ट्रॉफी ?

Pak vs eng rain rule t20 world cup 2022 - टी20 विश्व कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान व इंग्लैंड ने जगह बनाई है. पाकिस्तान ने पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड को 7 विकेट से मात दी तो दूसरे सेमीफाइनल इंग्लैंड ने भारत 10 विकेट से शिकस्त दी.

Pak vs eng final match rain rule 2022

अब टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मैच 13 नवंबर रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा.

बारिश की वजह से हुए है कई मैच रद्द

इस बार का टी20 विश्व कप 2022 ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है और ऑस्ट्रेलिया का मौसम अजीबोगरीब चल रहा है. कभी तो लगातार बारिश होती है तो काफी धूप खिली रहती है.

इस टूर्नामेंट के कई मैच बारिश की भेंट चढ़ चुके है जिसके चलते नियम के अनुसार दोनों टीमों को बराबर अंक दे दिए जाते थे. लेकिन फाइनल में ऐसा नही है मैच के दौरान बारिश होने पर सेमीफाइनल व फाइनल के नियम अलग है.

पाक वस इंग्लैंड (pak vs eng) के फाइनल में हुई बारिश तो क्या होगा

अब बात करे यदि पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड (Pakistan vs england) के फाइनल मैच बारिश हो गई तो कौनसी टीम उठाएगी ट्रॉफी ? नियम के अनुसार अनुसार सेमीफाइनल व फाइनल मैच के लिए रिर्जव डे रखा गया है. सेमीफाइनल मैच तो सही से पूरे हो चुके है.

अब बात है pak vs eng के फाइनल की वैसे तो इस मैच का रिर्जव डे है लेकिन इसका इस्तेमाल आसानी से नही हो सकता. यदि दोनों टीमें पूरे 10 ओवर नही खेल पारी और बारिश हो जाती है तो रिर्जव डे का उपयोग होगा.

यदि दोनों टीमें 10 ओवर खेल लेती है और बारिश के चलते मैच रद्द हो जाता है तो दोनों टीमें विजेता घोषित की जाएगी. यानी कि 10 ओवरों के खेल के बाद मैच रद्द होने पर दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2022 की ट्रॉफी उठाएगी।


Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें