न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड का मैच कौन जीता टी20 वर्ल्ड कप 2022 | new Zealand aur england ka match kaun jita

न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड का मैच कौन जीता 2022 (new zealand aur england ka match kaun jita 2022) - ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप 2022 जारी है जिसके सुपर 12 टीमों के मुकाबले खेले जा रहे है. आज यानी मंगलवार को इस टूर्नामेंट के 2 मैच खेले गए थे.

अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका पहला मैच श्रीलंका ने 6 विकेट से जीता जबकि दूसरा मैच न्यूज़ीलैंड व इंग्लैंड के बीच खेला गया तो चलिये जानते है न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड का मैच कौन जीता 2022(new zealand aur england match ka kaun jita t20 world cup 2022)।

न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड का मैच कौन जीता टी20 विश्व कप 2022 | new zealand aur england ka match kaun jita t20 world cup 2022

New zeeland aur england match kaun jita t20 world cup 2022

 टी20 विश्व कप 2022 के 33वें मैच में इंग्लैंड ने न्यूज़ीलैंड को 20 रनों से शिकस्त दी चलिये जानते है कैसा रहा पुरे मैच का हाल

New Zealand aur England match toss kaun jita 2022

न्यूज़ीलैंड vs इंग्लैंड के इस मैच में जब टॉस के लिए न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन व इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर टॉस के लिए मैदान पर आए तो टॉस आया इंग्लैंड के पक्ष में और कप्तान बटलर ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

इंग्लैंड ने बनाये 6 विकेट पर 179 रन

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी अच्छी रही और टीम ने निर्धारित 20 ओवरों 6 विकेट के नुकसान पर 179 रन बना डाले.

इंग्लैंड की तरफ कप्तान जोस बटलर ने 47 गेंदो में 73 रनों की शानदार पारी खेली इनके अलावा एलेक्स हेल्स ने 40 गेंदो में 52 रन बनाए।

न्यूज़ीलैंड टीम की 20 रनों से हार

इंग्लैंड ने इस मैच में न्यूजीलैंड के सामने 180 रनों के मजबूत लक्ष्य रखा जिसे हासिल करने में न्यूजीलैंड टीम के बल्लेबाज नाकाम रहे. न्यूज़ीलैंड टीम पूरे 20 ओवर खेलकर 6 विकेट पर 159 रन ही बना सकी और 20 रनों के अंतर से ये मैच हार गई.

हालाँकि इस मैच में न्यूजीलैंड की तरफ स्व ग्लेन फिलिप्स ने 36 गेंदो में 62 रनों की शानदार पारी खेली इसके अलावा कप्तान विलियमसन ने भी 40 गेंदो में 40 रन बनाए लेकिन टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे.

New zealand aur engaland match man of the match kaun bana 2022

बात की जाए न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड के इस मैच में मैन ऑफ द मैच कौन बना तो इस मैच के हीरो रहे इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर जिन्होंने 47 गेंदो में 73 रनों की तूफानी पारी खेली.

बटलर ने अपनी इस पारी में 2 छक्के व 7 चौके जमाये. बटलर के शानदार प्रदर्शन ने इंग्लैंड की जीत में अहम योगदान दिया. जिसके चलते इन्हें इस खिताब से नवाजा गया।

उम्मीद है इस लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा कि न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड का मैच कौन जीता टी20 विश्व कप 2022 (new zealand aur england ka match kaun jita t20 world cup 2022). ये मैच इंग्लैंड ने 20 रनों से जीता।

Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें