भारत वर्सेस ज़िम्बाब्वे मैच की हाईलाइट 2022 (india vs zimbabwe match ki highlight) - ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप 2022 के सुपर 12 टीम मुकाबले खेले जा रहे है इस टूर्नामेंट का 42वां मैच रविवार को मेलबर्न में भारत व ज़िम्बाब्वे के बीच खेला गया था।
इस मैच में भारतीय टीम ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 71 रनों से बड़ी जीत दर्ज की तो चलिये जानते है भारत वर्सेस ज़िम्बाब्वे मैच की हाईलाइट टी20 वर्ल्ड कप 2022 (india vs Zimbabwe match ki highlights t20 world cup 2022) क्या रही।
भारत वर्सेस ज़िम्बाब्वे मैच की हाईलाइट टी20 वर्ल्ड कप 2022 | india vs Zimbabwe match ki highlights 2022
जैसा कि गौरतलब है टी20 विश्व कप 2022 में सुपर 12 टीमों के सभी मुकाबले अब समाप्त हो चुके है भारत व ज़िम्बाब्वे 42वां व सुपर 12 आखिरी मैच भारत ने ज़िम्बाब्वे को 71 रनों से मात दी और सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. तो चलिये जानते है पूरे मैच की हाइलाइट्स कैसी रही।
Ind vs zim match - भारत ने 71 रनों से जीता।
भारत वर्सेस ज़िम्बाब्वे मैच टॉस कौन जीता 2022
India vs zimbabwe मैच में जब दोनों कप्तान टॉस के लिए मैदान पर उतरे तो टॉस आया भारत के पक्ष में और कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया।
भारत की पहले बल्लेबाजी-186/5
इस मैच में टॉस जीतकर मैदान पर उतरी भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी अच्छी रही. और टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए.
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंदो में 61 रन बनाये. इनके अलावा केएल राहुल ने 35 गेंदो में 51 रन व विराट कोहली ने 25 गेंदो 26 रन बनाए।
इस मैच में ज़िम्बाब्वे की तरफ गेंदबाज़ी करते हुए सीन विलियम्स ने 2 विकेट व सिकंदर रजा- रिचर्ड नगवा ने 1-1 विकेट चटकाए।
ज़िम्बाब्वे की 71 रनों से हार - 115
भारत द्वारा दिये गए 187 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही ज़िम्बाब्वे की टीम पूरे 20 ओवर भी नही खेल पायी और 17.2 ओवरों में 115 रनों पर सिमट गई.
इस मैच में ज़िम्बाब्वे की तरफ से रयान बुर्ल ने 22 गेंदो में 35 रनों की पारी खेली. इनके अलावा सिकंदर रजा 24 गेंदो में 34 रन बनाए।
भारत की तरफ से गेंदबाज़ी करते अश्विन ने 3 विकेट, पंड्या व शमी ने 2-2 विकेट और भुवि, अर्शदीप व अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट चटकाए।
भारत वर्सेस ज़िम्बाब्वे मैच में मैन ऑफ द मैच 2022
बात की जाए भारत बनाम ज़िम्बाब्वे के इस मैच में मैन ऑफ द मैच कौन बना तो इस मैच के हीरो रहे भारतीय टीम सुर्यकुमार यादव जिन्होंने 25 गेंदो में 61 रनों की शानदार पारी खेली.
Sky ने अपनी इस पारी में 6 चौके व 4 छक्के जड़े. Sky के इस शानदार प्रदर्शन ने भारत की जीत में अहम योगदान दिया. जिसके लिए इन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.
उम्मीद है इस लेख जरिये आपको पता चला होगा कि भारत वर्सेज ज़िम्बाब्वे मैच की हाईलाइट टी20 वर्ल्ड कप 2022 क्या रही. ये मैच भारत ने 71 रनों से जीता।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें