भारत वर्सेस न्यूज़ीलैंड दूसरा टी20 मैच किस चैनल पर आएगा 2022 (India vs new Zealand 2nd t20 match kis channel par aayega 2022) - वर्तमान समय में टीम इंडिया न्यूज़ीलैंड दौरे पर है जहां 3 मैचों की वनडे व 3 ही मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी. टी20 सीरीज की शुरुआत ही चुकी है.
जिसका पहला मैच वेलिंगटन में बारिश के चलते नही ही पाया जबकि आज यानी रविवार को इस सीरीज का दूसरा टी20 मैच माउंट मोउंगानुई में दोपहर 12 बजे से खेला जाएगा. तो चलिये जानते है भारत vs न्यूज़ीलैंड का दूसरा टी20 मैच किस चैनल पर आएगा 2022 (india vs new zealand ka dusra t20 match kis channel par aaega 2022)
भारत वर्सेस न्यूज़ीलैंड का दूसरा टी20 मैच किस चैनल पर आएगा 2022 | india vs new zealand ka dusra t20 match kis channel par aayega 2022
जैसा कि गौरतलब आज रविवार (20 नवंबर) को माउंट मोउंगानुई के बे ओवल पिच पर खेले जाने वाला भारत बनाम न्यूज़ीलैंड दूसरा टी20 (ind vs nz 2st t20) मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है क्योंकि पहला मैच रद्द हो चुका है और इस मैच को जीतकर दोनों ही टीम सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी।
बात करें भारत बनाम न्यूज़ीलैंड दूसरा टी20 मैच कैसे देखें तो ind vs nz t20 series 2022 live broadcast के प्रसारण के अधिकार न ही स्टार स्पोर्ट्स न ही सोनी स्पोर्ट के पास है बल्कि इस सीरीज के सभी मैच हिंदुस्तान के डी डी स्पोर्ट्स के पास है. आप भारत वर्सेस न्यूज़ीलैंड के सभी टी20 मैच टीवी पर डीडी स्पोर्ट्स (DD Sports) चैनल पर देख सकते है.
यदि आपको ये मैच अपने मोबाइल फोन पर देखना है तो आपके फ़ोन में अमेजेन प्राइम अप्प (amazon prime app) की एप्लीकेशन होना जरूरी है. जिसका आप सब्सक्रिप्शन लेकर ये मैच आसानी से अपने मोबाइल में देख सकते है. अमेजेन प्राइम वीडियो पहली पुरुष क्रिकेट टीम से जुड़ी सीरीज का लाइव प्रसारण करने वाला है।
DD sports - on TV
Amazon Prime Video App - mobile
भारत vs न्यूज़ीलैंड का दूसरा टी20 मैच कितने बजे स्टार्ट होगा 2022
India vs new zealand ka 2nd t20 match time की बात करें तो ये मैच भारतीय समय अनुसार दोपहर को 12.00 बजे से स्टार्ट होगा।
India vs new Zealand head to head record in t20
T20 में india vs new zealand head to head रिकॉर्ड की बात करे तो दोनों टीमों के बीच अब तक 21 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए है जिसमें भारत का पलड़ा भारी दिख रहा. अब तक खेले गए 21 मैचो में से 11 मैच भारत ने जीते है जबकि न्यूज़ीलैंड 09 ही मैच जीत सकी है.
- कुल टी20 मैच - 21
- भारत ने जीते - 11
- न्यूज़ीलैंड ने जीते - 09
उम्मीद है इस लेख को पढ़ने के बाद आपको पता चल गए होगा कि भारत-न्यूज़ीलैंड का दूसरा टी20 मैच किस चैनल पर आएगा 2022. क्रिकेट से जुड़ी जानकारी व अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें