भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा टी20 हाइलाइट्स 2022 (india vs new zealand 2nd t20 highlights 2022- भारत व न्यूज़ीलैंड के बीच 3 मेचों की टी20 सीरीज का आगाज हो चला है जिसका दूसरा मैच आज रविवार को माउंट मोउंगानुई में खेला गया जो भारत ने 65 रनों से जीत लिया तो चलिये जानते है भारत-न्यूज़ीलैंड दूसरा टी20 मैच हाइलाइट्स 2022 (ind vs nz 2nd t20 match highlights 2022) क्या रही।
भारत वर्सेस न्यूज़ीलैंड दूसरा टी20 मैच की हाइलाइट्स 2022 | india vs new zealand 2nd t20 match highlights 2022
जैसा कि गौरतलब है आज यानी 20 नवंबर शनिवार को भारत व न्यूज़ीलैंड के बीच माउंट मोउंगानुई के बे ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर दूसरा टी20 मैच खेला गया था और ये मैच भारत ने 65 रनों से अपने नाम कर लिया. इसी के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 से अजय बढ़त बना ली. चलिये जानते है पूरे मैच की हाईलाइट क्या रही।
भारत-न्यूज़ीलैंड दूसरा टी20 मैच में टॉस कौन जीता 2022
भारत बनाम न्यूज़ीलैंड के इस दूसरे मैच में जब टॉस के लिए दोनों कप्तान मैदान पर आए तो टॉस आया न्यूज़ीलैंड के पक्ष में जिसके बाद कप्तान केन विलियमसन ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया।
भारत की पहले बल्लेबाजी - 191/6
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की बल्लेबाज़ी काफी अच्छी रही और टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 191 रन ठोक डाले.
भारत की तरफ से सुर्यकुमार यादव ने 55 गेंदो में 111 रनों की तूफानी पारी खेली खेली व नाबाद रहे. इसके अलावा ईशान किशन ने 31 गेंदो में 36 रन बनाए।
न्यूज़ीलैंड की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए टिम साउथी ने 3 विकेट, लौकी फर्गुसन ने 2 विकेट व 1 विकेट ईश सोढ़ी ने चटकाये।
न्यूज़ीलैंड की 65 रनों से बड़ी हार - 126/10
भारत द्वारा दिये 192 रनों के मजबूत लक्ष्य का पीछा कर रही न्यूज़ीलैंड टीम शुरुआत बेहद खराब रही. सलामी बल्लेबाज़ फिन एलेन पहले ओवर दूसरी ही गेंद पर आउट हो गए. न्यूज़ीलैंड की पूरी टीम 18.3 ओवरों में 126 रनों पर सिमट गई.
हालाकिं कप्तान केन विलियमसन ने 52 गेंदो में 61 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे और टीम न्यूज़ीलैंड को ये मैच 65 रनों से गवाना पड़ा।
भारत की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए दीपक हुडा ने 4 विकेट, चहल-सिराज ने 2-2 विकेट व एक-एक विकेट सुंदर-भुवनेश्वर कुमार ने लिये।
Ind vs nz 2nd t20 man of the match 2022
बात की जाए ind vs nz 2st odi मैच में मैन ऑफ द मैच कौन बना तो इस मैच के हीरो रहे भारतीय टीम के बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव जिन्होंने इस मैच में 55 गेंदों में नाबाद 111 रनों की तूफानी पारी खेली.
Sky अपनी इस पारी में 11 चौके व 07 छक्के जड़े . सूर्यकुमार के इस प्रदर्शन ने भारत की जीत में अहम योगदान दिया. जिसके चलते इनके इस खिताब से नवाजा गया।
उम्मीद है इस लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा कि भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा टी20 मैच की हाइलाइट्स 2022 (india vs new zealand 2nd t20 match highlights 2022). ये मैच भारत ने 65 रन से जीता।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें