भारत vs न्यूज़ीलैंड दूसरा टी20 मैच में टॉस कौन जीता 2022 | ind vs na 2nd t20 toss kaun jita

भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा टी20 मैच में टॉस कौन जीता 2022 (india vs new Zealand 2nd t20 match toss kaun jita 2022) - इन दिनों भारत व न्यूज़ीलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है.

India vs new Zealand dusra t20 toss kaun jita 2022

इस सीरीज का पहला मैच वेलिंगटन में बारिश के चलते बिना गेंद डाले ही रद्द हो गया था और इस सीरीज का दूसरा मैच माउंट मोउंगानुई में होना था. हालाकिं आज माउंट मोउंगानुई मौसम काफी खराब था लेकिन क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है कि बारिश बंद हो चुकी है.

भारत बनाम न्यूजीलैंड का दूसरा टी20 मैच का टॉस भी हो चुका है तो चलिये है भारत वर्सेस न्यूज़ीलैंड आज के टी20 मैच में टॉस कौन जीता 2022 (india vs new Zealand aaj ke match mein toss kaun jeeta 2022).

भारत वर्सेस न्यूज़ीलैंड दूसरे टी20 मैच में टॉस कौन जीता 2022 | india vs new zealand 2nd t20 match mein toda kaun jita 2022

जैसा कि गौरतलब है आज यानी रविवार को माउंट मोउंगानुई की बे ओवल पिच पर भारत व न्यूज़ीलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच खेला जाना है. हालाकिं बे ओवल के इस मैदान पर सुबह से बारिश हो रही है. 

लेकिन जैसा कि अनुमान लगाया जा रहा था कि जब शुरू होने तक बारिश बंद हो जाएगी और ऐसा हो भी गया है बारिश बंद हो चुकी है और टॉस भी फेंका जा चुकी है.

India vs new Zealand 2nd t20 match में जब भारत के कप्तान हार्दिक पंड्या व न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन टॉस के लिए मैदान पर आए तो टॉस आया न्यूज़ीलैंड के पक्ष में इसके बाद कप्तान विलियमसन ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया।

Ind vs nz head to head record t20 | भारत बनाम न्यूज़ीलैंड टी20 रिकॉर्ड

टी20 में india vs new zealand head to head रिकॉर्ड की बात करे तो दोनों टीमों के बीच अभी तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में 21 टी20 मैच खेले गए है जिसमें से 11 मैच भारत ने जीते है जबकि टीम न्यूज़ीलैंड टीम 09 ही मैच जीत सकी है.
  • कुल टी20 मैच - 21
  • भारत ने जीते - 11
  • न्यूज़ीलैंड ने जीते - 09
उम्मीद है इस लेख को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा कि भारत vs न्यूज़ीलैंड का दूसरा टी20 मैच में टॉस कौन जीता 2022 (india vs new Zealand 2nd t20 toss kaun jeeta 2022). आज के मैच में टॉस न्यूज़ीलैंड ने जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया|

Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें