भारत और न्यूज़ीलैंड का दूसरा वनडे मैच का रिजल्ट 2022 (india vs new Zealand 2nd odi match result 2022) - वर्तमान समय मे भारत व न्यूज़ीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है.
जिसका दूसरा वनडे मैच रविवार को हैमिल्टन के सेडन पार्क में खेला गया तो चलिये जानते है भारत vs न्यूज़ीलैंड का दूसरा वनडे मैच रिजल्ट 2022 ( ind vs nz 2nd odi match result 2022).
भारत वर्सेस न्यूज़ीलैंड का दूसरा वनडे मैच का रिजल्ट 2022 | india vs new Zealand 2nd odi match result 2022
जैसा कि गौरतलब है कल शुक्रवार को भारत व न्यूज़ीलैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच ऑकलैंड में खेला गया था जिसमें न्यूज़ीलैंड ने 7 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली. जबकि दूसरा मैच रविवार को हैमिल्टन में हुआ जो बारिश के कारण रद्द हो गए. चलिये जानते है कैसा रहा पुरे मैच का हाल
इंडिया वर्सेस न्यूज़ीलैंड वनडे मैच टॉस कौन जीता 2022
India vs new Zealand 2nd odi मैच में पहले से ही अनुमान लगाया गया था कि बारिश मैच खराब कर सकती है. हालाकिं थोड़ी देरी से ही सही इस मैच का टॉस हुआ. और टॉस आया न्यूज़ीलैंड के पक्ष में जिसके बाद कप्तान केन विलियमसन ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया.
भारत की पहले बल्लेबाजी - 89/1 (12.5)
इस मैच के टॉस हारकर भारत ने पहले खेलना शुरू किया. भारत ने 4.5 ओवर खेलकर बिना नुकसान के 22 रन बना लिए थे. फिर बारिश शुरू हुई और मैच को रोकना पड़ा. मैच 3 घंटे से ज्यादा तक रुका रहा. बारिश थम ही नही रही थी।
हालांकि 11 बजे बारिश बंद हुई और मैच फिर से शुरू हुआ लेकिन अब मैच 29-29 ओवरों का होना था. भारत 12.5 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 89 रन बनाकर मजबूत स्थिति में दिख रही थी. लेकिन बारिश एक बार फिर मैदान लौटी और इसके बाद दोबारा मैच शुरू ही नही हो पाया. इसी के साथ मैच को बिना परिणाम निकले रद्द करना पड़ा।
भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 42 गेंदो में 45 रन बनाकर नाबाद रहे व दूसरी ओर सुर्यकुमार यादव ने भी 25 गेंदो में 24 रनों की नाबाद पारी खेली।
उम्मीद है इस लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा कि भारत बनाम न्यूजीलैंड का दूसरा वनडे मैच का रिजल्ट 2022 (india vs new zealand dusra odi match result 2022). बारिश के चलते ये मैच बिना परिणाम रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें