India vs new zealand 1st odi match pitch report in hindi 2022 - भारत के न्यूज़ीलैंड दौरे में टी20 सीरीज समाप्त हो चुकी है जिसका पहला मैच रद्द रहा दूसरा मैच भारत ने जीता व तीसरा मैच टाई रहा. और जैसे तैसे करके भारत ने इस सीरीज को 1-0 अपने नाम कर ली.
अब भारत व न्यूज़ीलैंड के बीच 3 मैंचों की वनडे सीरीज खेली जिसका पहला मैच आज शुक्रवार को सुबह 7.00 बजे से ऑकलैंड के एडेन पार्क में होगा तो चलिये जानते है भारत वर्सेस न्यूज़ीलैंड पहला वनडे मैच की पिच रिपोर्ट (india vs new zealand 1st one day match ki pitch report 2022)
भारत वर्सेस न्यूज़ीलैंड पहला वनडे मैच की पिच रिपोर्ट 2022 | india vs new zealand odi match pitch report in hindi 2022
जैसा कि गौरतलब है भारत व न्यूज़ीलैंड के बीच खेली गई टी20 सीरीज भारत ने 1-0 से जीत ली. अब दोनों के बीच वनडे सीरीज शुरू होगी. वनडे सीरीज का पहला मैच आज के दिन शुक्रवार को न्यूज़ीलैंड के ऑकलैंड ईडन पार्क में खेला जाएगा.
ऑकलैंड के एडेन पार्क पिच कि बात करे तो इस पिच पर स्पिन गेंदबाज कसी हुई गेंदबाज़ी करते है जबकि तेज गेंदबाज फुल लेंथ न डालकर शॉर्ट बॉल व वाइड गेंद डालते है क्योंकि इस पिच के सामने की बाउंड्री काफी छोटी है. इस पिच पर तेज गेंदबाज़ (5.03 इकोनॉमी) के मुकाबले स्पिन गेंदबाज़ों (4.79 इकॉनमी) का प्रदर्शन बेहतर है.
ईडन पार्क की स्ट्रेट बॉउंड्री छोटी है जबकि विकेटकीपर के पीछे की बाउंड्री तो और भी छोटी है 360 डिग्री बल्लेबाज़ कहे जाने वाले भारत के सूर्यकुमार यादव इसका फायदा उठा सकते है।
ईडन पार्क ऑकलैंड पिच पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड
ऑकलैंड के ईडन पार्क पिच पर भारत ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ ही 9 वनडे मैच खेले है जिसमें से भारत 3 ही मैच जीत सकी है. यानी कि इस मैदान पर न्यूज़ीलैंड का पलड़ा भारी है।
न्यूज़ीलैंड की इस पिच पर अब तक कुल 79 वनडे मैच खेले गए है जिसमें पहले बल्लेबाजी टीम ने 30 मैच जीते है जबकि 44 मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते है.
कुल मैच - 79
पहले बल्लेबाजी - 30 मैच जीते
दूसरी गेंदबाज़ - 44 मैच जीते
ऑकलैंड की पिच पर वनडे में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत 220 रन जबकि बाद में बल्लेबाज़ी वाली टीम का औसत स्कोर इससे भी कम 195 रन है. इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने ज्यादा आसान है।
एडेन पार्क (ऑकलैंड) सबसे ज्यादा रन (टीम) | highest score by team
इस पिच पर वनडे हाईएस्ट स्कोर बनाने का रिकॉर्ड न्यूज़ीलैंड के ही नाम है न्यूज़ीलैंड ने साल 2007 में ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिये गए 336 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 340 रन बना डाले थे।
एडेन पार्क (ऑकलैंड) सबसे कम रन (टीम) | lowest score by team
हालांकि न्यूज़ीलैंड की इस पिच पर वनडे अंतरराष्ट्रीय में सबसे कम रन बनाने वाली टीम भी न्यूज़ीलैंड है. न्यूज़ीलैंड टीम साल 2007 में श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 73 रनों पर ऑल आउट हो गई थीं।
एडेन पार्क (ऑकलैंड) सबसे ज्यादा रन | most runs by batsman
वनडे इंटरनेशनल में eden park, auckland cricket ground पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ न्यूज़ीलैंड के मार्टिन गुप्टिल है . गुप्टिल ने इस पिच 16 मैचों की 16 पारियां में 62.67 औसत 818 रन बनाए. जिस दौरान इन्होंने 2 शतक व 6 अर्धशतक लगाए है।
एडेन पार्क (ऑकलैंड) सबसे ज्यादा विकेट | most wickets
इस पिच पर सबसे ज्यादा विकेट न्यूज़ीलैंड के ही गेंदबाज़ क्रिस केयर्न्स (Chris cairns) ने ली है जिन्होंने 27 वनडे मैचों की 22 पारियों में 4.84 की इकॉनमी से 33 विकेट चटकाए है.
एडेन पार्क (ऑकलैंड) में कैसा रहेगा मौसम | ind vs na 1st odi weather report
इन दिनों न्यूज़ीलैंड का मौसम काफी खराब है भारत न्यूज़ीलैंड की टी20 सीरीज भी मौसम के कारण काफी प्रभावित हुई थी. पहला टी20 मैच वेलिंगटन में खराब मौसम के चलते रद्द हो गया था जबकि दूसरा टी20 मैच भी कुछ समय के लिए रुका था. जबकि तीसरा टी20 नेपियर में हुआ था जिसमें न्यूज़ीलैंड ने तो पूरे 20 ओवर खेले थे जबकि भारत की पारी केवल 9 ओवरों की हुई थी.
Eden park auckland मौसम की बात करें तो भारत व न्यूज़ीलैंड का पहला वनडे मैच शुक्रवार को खेला जाएगा. मौसम विभाग के अनुसार मैच वाले दिन बादल छाए रहेंगे व हवा भी लगातार चलती रहेगी. हालाकिं अच्छी खबर ये है कि शुक्रवार के दिन बारिश की संभवना न के बराबर है. इस दिन तापमान 18 डिग्री रहेगा. तो क्रिकेट फैंस को ये मैच पूरे ओवरों का देखने को मिलेगा।
इंडिया वर्सेस न्यूज़ीलैंड पहला वनडे मैच कितने बजे से है 2022 | india vs new zealand 1st odi match kitne baje se hai
भारत बनाम न्यूज़ीलैंड का पहला वनडे मैच भारतीय समय अनुसार ऑकलैंड में सुबह को 7.00 बजे स्टार्ट होगा।
उम्मीद है इस लेख को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा भारत वर्सेस न्यूज़ीलैंड पहला वनडे मैच पिच रिपोर्ट (india vs new zealand 1st odi match pitch report in hindi) ये मैच न्यूज़ीलैंड के ऑकलैंड क्रिकेट स्टेडियम में सुबह को 7.00 बजे शुरू होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें