भारत vs न्यूज़ीलैंड पहला वनडे मैच का रिजल्ट 2022 | ind vs nz 1st odi match result 2022

भारत वर्सेस न्यूज़ीलैंड का पहला वनडे मैच का रिजल्ट 2022 (india vs new Zealand 1st odi match result 2022) - आज यानी शुक्रवार से भारत व न्यूज़ीलैंड के बीच 3 मैंचों की वनडे सीरीज शुरू हो चुकी है. 

पहला वनडे मैच शुक्रवार ऑकलैंड के एडेन पार्क में खेला गया तो चलिये जानते है भारत vs न्यूज़ीलैंड का पहला वनडे मैच रिजल्ट 2022 ( ind vs nz 1st odi match result 2022).

भारत वर्सेस न्यूज़ीलैंड का पहला वनडे मैच का रिजल्ट 2022 | india vs new Zealand 1st odi match result 2022

India vs new Zealand 1st odi match ka result 2022

जैसा कि गौरतलब है आज शुक्रवार को भारत व न्यूज़ीलैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच ऑकलैंड में खेला गया जिसमें न्यूज़ीलैंड ने 7 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली. चलिये जानते है कैसा रहा पुरे मैच का हाल

इंडिया वर्सेस न्यूज़ीलैंड वनडे मैच टॉस कौन जीता 2022

India vs new Zealand 1st odi मैच में जब भारत के कप्तान शिखर धवन व न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन टॉस के लिए मैदान पर उतरे तो टॉस आया न्यूज़ीलैंड के पक्ष में और कप्तान विलियमसन ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया.

Ind vs nz 1st odi india score - 306/7

टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी शानदार रही. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन व शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 124 रन जोड़े. जहां एक ओर शुभमन गिल 65 गेंदो में 50 रन बनाए तो दूसरी ओर शिखर धवन ने 77 गेंदो में 72 रनों की पारी खेली.

जबकि नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करने आये श्रेयस अय्यर ने 76 गेंदो में 80 रनों की जबरदस्त पारी खेली जिसकी बदौलत भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 306 रन बना डाले।

Ind vs nz 1st odi new zealand score -309/3

भारत द्वारा दिये गए 307 रनों मजबूत लक्ष्य का पीछा कर रही न्यूज़ीलैंड टीम की शुरुआत तो कुछ खास नही रही. और टीम ने 88 रनों पर ही शीर्ष 3 बल्लेबाज़ों के विकेट खो दिए.

इसके बाद क्रीज पर आयी कप्तान केन विलियमसन व टॉम लिथम की जोड़ी और इस जोड़ी ने 200+ रनों की साझेदारी निभाई. टॉम लिथम ने 104 गेंदो में नाबाद 145 रन बनाए तो कप्तान विलियमसन ने 98 गेंदो में नाबाद 94 रनों की शानदार पारी खेली. जिसकी बदौलत न्यूज़ीलैंड ने ये मैच 47.1 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर आसानी से जीत लिया।

Ind vs nz 1st odi ka man of the match 2022

बात की जाए ind vs nz 1st odi मैच में मैन ऑफ द मैच कौन बना तो इस मैच के हीरो रहे न्यूज़ीलैंड टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लिथम जिन्होंने इस मैच में 104 गेंदो में 145 रनों की तेज पारी खेली व नाबाद रहे.

लिथम ने अपनी इस पारी में 19 चौके व 5 छक्के जड़े. लिथम के इस प्रदर्शन ने न्यूज़ीलैंड की जीत में अहम योगदान दिया. जिसके चलते इनके इस खिताब से नवाजा गया।

उम्मीद है इस लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा कि भारत बनाम न्यूजीलैंड का पहला वनडे मैच का रिजल्ट 2022 (india vs new zealand pehla odi match result 2022). ये मैच न्यूज़ीलैंड ने 7 विकेट से जीता।
Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें