भारत vs इंग्लैंड का सेमीफाइनल मैच कौन जीता टी20 वर्ल्ड कप 2022 | india vs england semi final kaun jita

भारत वर्सेस इंग्लैंड का सेमीफाइनल मैच कौन जीता है 2022 (india vs england ka semi final match kaun jita 2022) - इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप 2022 खेला रहा है जो अपने आखिरी पड़ाव पर है. 

इस टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच भारत व इंग्लैंड के बीच एडिलेड में खेला गया तो चलिये जानते है भारत vs इंग्लैंड का सेमीफाइनल मैच कौन जीता है 2022 (india- england ka match kaun jita hai t20 world cup 2022)।

भारत वर्सेस इंग्लैंड का सेमीफाइनल मैच कौन जीता है टी20 विश्व कप 2022 | india-england ka semi final match kaun jita hai t20 world cup 2022

India vs england ka semi final match kaun jita t20 world cup 2022

टी20 विश्व कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से करारी हार दी चलिये जानते है कैसा रहा पुरे मैच का हाल

India vs england मैच टॉस कौन जीता 2022

भारत vs इंग्लैंड के इस मैच में जब टॉस के लिए भारत के रोहित शर्मा व इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर टॉस के लिए मैदान पर आए तो टॉस आया इंग्लैंड के पक्ष में और कप्तान बटलर ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया।

भारत टीम ने बनाये 6 विकेट पर 168 रन

टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम भारत की बल्लेबाज़ी ठीक ठाक रही और टीम ने निर्धारित 20 ओवरों 6 विकेट के नुकसान पर 168 रनों का मज़बूत स्कोर खड़ा किया.

भारत की तरफ से हार्दिक पंड्या ने 33 गेंदो में नाबाद 63 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इनके अलावा विराट कोहली ने भी 40 गेंदो में 50 रन बनाए।

इंग्लैंड की 10 विकेट से बड़ी जीत

इस मैच में भारत ने इंग्लैंड के सामने 169 रनों का मजबूत लक्ष्य रखा लेकिन इस मैच भारत की गेंदबाज़ी बेहद ही खराब रही. इंग्लैंड बल्लेबाजों के सामने भारतीय गेंदबाज़ बेबस से दिखे.

इंग्लैंड भारत द्वारा दिये गए इस लक्ष्य को मात्र 16 ओवरों में पूरा बिना एक भी विकेट खोए गए आसानी से हासिल कर लिया. इंग्लैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज़ एलेक्स हेल्स 47 गेंदो 87 रन व 49 गेंदो में 80 रन बनाए और दोनों ही बल्लेबाज नाबाद रहे।

Ind vs eng match man of the match kaun bana 2022

बात की जाए भारत और इंग्लैंड के इस मैच में मैन ऑफ द मैच कौन बना तो इस मैच के हीरो रहे इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स जिन्होंने इस मैच 47 गेंदो में 86 रनों की तूफानी पारी खेली. और नाबाद रहे.

हेल्स ने अपनी इस पारी में 4 चौके व 7 छक्के जड़े . एलेक्स के शानदार प्रदर्शन ने इंग्लैंड की जीत में अहम योगदान दिया. जिसके चलते इन्हें इस खिताब से नवाजा गया।

उम्मीद है इस लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा कि भारत वर्सेस इंग्लैंड का सेमीफाइनल मैच कौन जीता है टी20 विश्व कप 2022 (india vs england ka match kaun jita hai t20 world cup 2022). ये मैच इंग्लैंड ने 10 विकेट से जीता।

Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें