इंडिया वर्सेस बांग्लादेश मैच की पिच रिपोर्ट टी20 वर्ल्ड कप 2022 | india vs bangladesh match pitch report in hindi

India vs bangladesh match pitch report in hindi 2022 - वर्तमान समय में टी20 विश्व कप 2022 ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट के  ग्रुप स्टेज मैच खेले जा चुके है व सुपर 12 के मुकाबले जारी है।

India vs bangladesh match pitch report in hindi to world cup 2022

टी20 विश्व कप 2022 का 35वां मैच भारत व बांग्लादेश के बीच एडिलेड ओवल में बुधवार को खेला जाएगा. तो चलिये जानते है भारत वर्सेस बांग्लादेश आज का मैच की पिच रिपोर्ट (india-bangladesh aaj ka match ki pitch report 2022)

इंडिया वर्सेस बांग्लादेश टी20 मैच पिच रिपोर्ट 2022 | india-bangladesh match pitch report in hindi 2022


इंडिया व बांग्लादेश के बीच बुधवार को टी20 विश्व कप 2022 का 35वां मैच ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. एडिलेड स्टेडियम कि बात करे तो ये पिच बल्लेबाज़ों के लिए ज्यादा मददगार मानी जाती है जबकि गेंदबाज़ों को कम मदद मिलती है.

हालाकिं इस पिच में काफी उछाल भी है जो तेज गेंदबाज़ों के लिए काफी मददगार भी साबित होती है. इस पिच पर शुरुआत में अच्छी स्विंग भी देखने को मिलती है. इसके अलावा एडिलेड की बाउंड्री काफी बड़ी है जिसके चलते स्पिन गेंदबाज भी फायदा ले सकते है।

एडिलेड की बात करे तो अब तक इस पिच पर कुल 8 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए है जिसमें 3 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है जबकि 4 बार दूसरी बल्लेबाज़ी करने वाली टीम जीती है. एडिलेड की पिच का औसत स्कोर 180 रन बताया जा रहा है जो बल्लेबाजी के लिहाज से काफी अच्छा है।

एडिलेड ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड


इस पिच पर भारत के रिकॉर्ड भी बात करे तो टीम इंडिया ने इस मैदान पर एक ही टी20 मैच साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था और इस मैच में टीम इंडिया की 37 रनों से जीत हुई थी।

एडिलेड ओवल क्रिकेट ग्राउंड सबसे ज्यादा रन (टीम) | highest score by team


इस पिच पर हाईएस्ट स्कोर बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है टीम ऑस्ट्रेलिया ने साल 2019 में श्रीलंका के खिलाफ एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 2 विकेट के नुकसान पर 233 रन बनाए थे।

एडिलेड ओवल क्रिकेट ग्राउंड सबसे कम रन (टीम) | lowest score by team


ऑस्ट्रेलिया की इस पिच पर टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे कम रन बनाने वाली टीम श्रीलंका है. साल 2019 में श्रीलंका टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरे 20 ओवर खेलकर 9 विकेट के नुकसान पर 99 रन ही बना सकी थी.

एडिलेड ओवल क्रिकेट ग्राउंड सबसे ज्यादा रन | most runs by batsman


टी20 इंटरनेशनल में के adelaide oval cricket ground पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फ़िंच है . फिंच के नाम इस मैदान पर 05 टी20 मैचों में 47.89 की औसत से 190 रन है जिसमें 2 अर्धशतक शामिल है जबकि ऑस्ट्रेलिया के ही डेविड वॉर्नर इस मैदान शतक भी जड़ चुके है।

Adelaide क्रिकेट ग्राउंड सबसे ज्यादा विकेट | most wickets


इस पिच पर सबसे ज्यादा विकेट ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा ने ली है जिन्होंने 2 टी20 मैचों की 2 पारियों में 4.88 की इकॉनमी से 6 विकेट चटकाए है।

एडिलेड ओवल क्रिकेट ग्राउंड (acg) में कैसा रहेगा मौसम | weather report


Ind vs ban का ये मुकाबला बुधवार को खेला जाना है पर्थ के मौसम की बात करे तो ऑस्ट्रेलिया मौसम विभाग के अनुसार बुधवार के दिन एडिलेड में बारिश होने की संभावना 60-70 प्रतिशत है. यानी कि बारिश भारत बनाम बांग्लादेश के इस मैच में खलल डाल सकती है. क्योंकि पिछले कुछ दिनों से एडिलेड में लगातार बारिश हो रही है. हो सकता है क्रिकेट दर्शकों को ये मैच देखने को न मिले।

India vs bangladesh ka match kitne baje hai | इंडिया वर्सेस बांग्लादेश का मैच कितने बजे है 2022


बात करे इंडिया वर्सेस बांग्लादेश का मैच कितने बजे है तो ये एक टी20 मैच है जो भारतीय समय अनुसार दोपहर को 1.30 बजे खेला जाएगा।

उम्मीद है इस लेख को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा इंडिया वर्सेस बांग्लादेश का मैच पिच रिपोर्ट (india vs bangladesh ka match pitch report in hindi) ये मैच ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड क्रिकेट ग्राउंड में दोपहर को 1.30 बजे शुरू होगा।

Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें