भारत vs न्यूज़ीलैंड का टी20 मैच फ्री में कैसे देखें 2022 | ind vs nz t20 match free mein kese dekhe

भारत-न्यूज़ीलैंड का टी20 मैच फ्री में कैसे देखें 2022 (india-new Zealand ka t20 match free mein kaise dekhe 2022) - मौजूदा समय में भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड दौरे पर है जहां 3 मैचों की टी20 सीरीज शुरू हो चुकी है.

India new Zealand ka t20 match free mein kaise dekhe 2022

इस सीरीज का पहला मैच जो वेलिंगटन में खेला जा था बारिश के कारण रद्द हो गया अब इस सीरीज के अगले मैच का क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इंतज़ार है. भारत बनाम न्यूजीलैंड का दूसरा टी20 मैच आज रविवार को माउंट मोउंगानुई में खेला जाएगा.

इंडिया व न्यूज़ीलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच भारतीय समय अनुसार दोपहर को 12 बजे से शुरू होगा और क्रिकेट फैंस जानना चाहते है कि भारत वर्सेस न्यूज़ीलैंड का टी20 मैच फ्री में कैसे देखें 2022 (india vs new Zealand ka t20 match kaise dekhe free mein 2022).

इंडिया-न्यूज़ीलैंड का टी20 मैच किस चैनल पर आएगा 2022

भारत व न्यूज़ीलैंड मैच की इस टी20 सीरीज की live broadcasting के अधिकार न तो स्टार स्पोर्ट और न ही सोनी स्पोर्ट्स के पास है बल्कि आप इस सीरीज के सभी मैच भारत दूरदर्शन डीडी स्पोर्ट (dd sports) पर देख सकते है.

यदि आपको ये मैच ऑनलाइन देखना है तो आप अमेजेन प्राइम वीडियो (amazon prime video) के अप्प पर देख सकते है लेकिन इसके लिए आपको amazon prime video का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा।

DD Sports - on TV
Amazon Prime Video - on mobile

इंडिया-न्यूज़ीलैंड का टी20 मैच फ्री में कैसे देखें 2022

वैसे तो दूरदर्शन का dd sports चैनल एक फ्री चैनल है जिसपर ये मैच देखा जा सकता है लेकिन आज कब समय में ज्यादातर लोगों के पास बेठकर कर टीवी पर मैच देखने का समय नही होता और यदि आपको ये मैच ऑनलाइन मोबाइल पर देखना है आपको amazon prime video का सब्सक्रिप्शन लेना होगा.

लेकिन यदि आपको ये मैच ऑनलाइन फ्री में देखना है तो इन दिनों टेलीकॉम कंपनियां जैसे जिओ, वोडाफोन, एयरटेल अपने प्रीपेड प्लान के साथ amazon prime का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है. आप इन कंपनियों का प्रीपेड प्लान लेकर इस सीरीज के सभी मैच फ्री में देख सकते है.

Jio के प्लान 
रिलाइंस जिओ कंपनी अपने सभी प्रीपेड प्लान के साथ amazon prime video का सब्सक्रिप्शन फ्री दे रही है. हालाकिं जिओ अपने किसी भी प्रीपेड प्लान के साथ ये ऑफर नही दे रही.

Airtel के प्लान
एयरटेल के 699 रुपये, 999 रुपये, 2999 रुपये और 3359 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के साथ Amazon Prime की मेंबरशिप ऑफर की जा रही है. 699 rs में 56 दिनों, 999 rs में 84 दिनों व 2999-3359 rs में 1 साल के लिए ये आफर दिया जा रहा है।

VI के प्लान
वोडाफोन-आइडिया के 501 रुपये, 701 रुपये और 1101 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान के साथ Amazon Prime Video का सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है। कंपनी अपने किसी प्रीपेड प्लान के साथ अमेजन प्राइम ऑफर नहीं कर रही है।

उम्मीद है इस लेख को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा कि भारत vs न्यूज़ीलैंड का टी20 मैच फ्री में कैसे देखें 2022 (india vs new Zealand ka t20 match free mein kaise dekhe 2022). क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही खबर व अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहे।
Previous
Next Post »

1 टिप्पणी:

एक टिप्पणी भेजें