भारत vs न्यूज़ीलैंड टी20 सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज किसको मिला 2022 (ind vs nz t20 series mein man of the series kisko mila 2022) - वर्तमान समय में भारत व न्यूज़ीलैंड के बीच 3 मेचों की टी20 सीरीज खेली जा रही थी. जिसका पहला मैच वेलिंगटन में बारिश के कारण रद्द ही गया था जबकि दूसरा मैच माउंट मोउंगानुई में भारत ने 65 रनों से जीता.
भारत बनाम न्यूजीलैंड की टी20 सीरीज का तीसरा व आखिरी मैच मंगलवार को नेपियर के मैकलीन पार्क में खेला गया जो मैच टाई रहा.
भारत ने 1-0 से जीती सीरीज
भारत व न्यूज़ीलैंड तीसरे टी20 की बात करें तो न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 160 रन बनाए. भारतीय पारी के दौरान बारिश चलते भारत को 9 ओवरों में 76 रनों का लक्ष्य मिला. जिसका पीछा करते हुए भारतीय टीम 4 विकेट पर 75 रन ही बना सकी और ये मैच टाई रहा.
इसके साथ ही भारत ने ये सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली. चलिये जानते है भारत-न्यूज़ीलैंड टी20 सीरीज का मैन ऑफ द टूर्नामेंट किसको मिला (india vs new Zealand t20 series man of the tournament kisko mila 2022) जिसने इस पूरी सीरीज के दौरान सबसे अच्छा प्रदर्शन किया।
भारत vs न्यूज़ीलैंड टी20 सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज 2022 | ind vs nz t20 series man of the series 2022
India vs new Zealand t20 series में मैन ऑफ द सीरीज रहे भारत के सूर्यकुमार यादव. इस सीरीज में खेले गए 3 मेचों में से एक मैच रद्द हुआ व एक मैच टाई रहा. जबकि दूसरा मैच भारत ने 65 रनों से जीता था।
दूसरे टी20 में भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने 55 गेंदो में नाबाद 111 रन बनाए थे जिसकी बदौलत भारत ने ये मैच 65 रनों के बड़े अंतर से जीता था. हालाकिं तीसरे टी20 में सूर्यकुमार कुछ खास नही कर पाए और मात्र 13 रन बनाकर आउट हो गए.
इस लेख में आपको भारत vs न्यूज़ीलैंड टी20 सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज किसने जीता (India vs new zealand t20 series player of the series kisne jeeta 2022) इसकी जानकारी दी गई है. ये खिताब भारत के सूर्यकुमार यादव के नाम रहा जिन्होंने इस टूर्नामेंट में 2 मैचों 1 बार नाबाद रहते हुए कुल 124 रन बनाए. जिसमें 1 शतक शामिल है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें