Ind vs nz 2nd odi Seddon park, Hamilton weather report 2022 - वर्तमान समय में भारत न्यूज़ीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मैच ऑकलैंड में खेला गया था जो न्यूज़ीलैंड ने 7 विकेट से जीता था.
जबकि वनडे सीरीज का दूसरा मैच हैमिल्टन के सेडन पार्क (seddon park in hamilton) में आज सुबह 7 बजे से होना है. तो चलिये जानते है कैसा है सेडन पार्क हैमिल्टन का मौसम व पिच रिपोर्ट 2022 (seddon park, Hamilton weather and pitch report 2022).
सेडन पार्क, हैमिल्टन मौसम व पिच रिपोर्ट | seddon park, Hamilton weather report | Hamilton pitch report | ind vs nz 2nd odi
जैसा कि गौरतलब है इन दिनों न्यूज़ीलैंड का मौसम क्रिकेट के लिहाज से बेहद ही खराब है. भारत व न्यूज़ीलैंड की टी20 सीरीज पर भी खराब मौसम की मार पड़ी थी. पहला टी20 मैच वेलिंगटन में बारिश के कारण रद्द हो गया. दूसरा टी20 मैच भी कुछ देर रुका था. जबकि तीसरा मैच नरियर में बारिश के चलते पूरे ओवरों का नही खेला गया.
भारत बनाम न्यूजीलैंड का दूसरा वनडे मैच आज रविवार को हैमिल्टन के सेडन पार्क में होना था और मौसम विभाग के अनुसार आज भारी बारिश की संभावना बताई जा रही थी.
हालांकि खुशी की बात ये थी कि 10 मिनट देरी से ही सही टॉस तो हुआ और न्यूजीलैंड टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. लेकिन भारत ने 4.5 ओवर खेलकर बिना विकेट खोए 22 रन ही बनाये थे कि तेज बारिश के चलते मैच रुक गया है.
इस समय हैमिल्टन में भारी बारिश जारी है और अभी तक मैच शुरू होने के कोई आसार नही दिख रहे है. अब यदि ये मैच शुरू भी होता है तो काफी ओवरों की कटौती हो सकती है।
सेडन पार्क (हैमिल्टन) पिच रिपोर्ट
हैमिल्टन की पिच की बात करें तो पिच बल्लेबाज़ी के लिए मददगार है. इस मैदान पर टॉस का भी अहम रोल रहता है. अभी एक इस मैदान खेले गए 46 वनडे मैचों में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 26 मैच जीते है जबकि पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम 18 ही मैच जीत सकी है. इस पिच पर हाईएस्ट स्कोर 363/4 (वेस्टइंडीज) है. जबकि lowest score 92 रन (भारत) है।
सेडन पार्क (हैमिल्टन) पिच पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड
हैमिल्टन में भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहद ही खराब है भारत ने इस पिच पर 7 वनडे मैच खेले है जिसमें भारत को 6 मैचों में हार मिली है जबकि भारत ने साल 2009 में एकमात्र वनडे मैच धोनी की कप्तानी में जीता है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह,उमरान मलिक।
न्यूजीलैंड: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, केन विलियम्सन (कप्तान), डेरेल मिचेल, टॉम लाथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, मिचेल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन।
ये भी सेडन पार्क हैमिल्टन की मौसम की जानकारी (Hamilton weather report). इस समय मे हैमिल्टन में तेज बारिश जारी है जिसकी वजह से मैच अभी तक रुका है. भारत ने 4.5 ओवरों में बिना विकेट खोए 22 रन बना लिये हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें