England vs australia match ka score 1st odi 2022 (इंग्लैंड ऑस्ट्रलिया का मैच का स्कोर पहला वनडे ) - टी20 विश्व कप 2022 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला मेलबर्न में होना था जो बारिश के चलते रद्द हो गया और एक रोमांचक मुकाबला नही हो पाया.
लेकिन अब फिर से एक बार चीर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड व ऑस्ट्रेलिया एक दूसरे के सामने होने वाली है लेकिन इस बार टी20 बल्कि ये दोनों टीम वनडे में एक दूसरे से भिड़ेंगी. आज गुरुवार को ऑस्ट्रलिया एडिलेड ओवल में इंग्लैंड वर्सेस ऑस्ट्रेलिया का पहला वनडे मैच खेला जा रहा है. चलिये जानते है इंग्लैंड वर्सेस ऑस्ट्रलिया मैच का स्कोर पहला वनडे 2022 (england vs australia match ka score 1st odi 2022).
ऑस्ट्रेलिया का टॉस जीतकर गेंदबाज़ी का फैसला
इस मैच में जब इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर व ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कम्मिन्स टॉस के लिए मैदान पर उतरे तो टॉस आया ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में औऱ कप्तान कम्मिन्स ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया.
35 ओवरों के बाद इंग्लैंड का स्कोर - 193/6
इंग्लैंड पहले कर रही है और 35 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है. इंग्लैंड ने 35 ओवर तक 193 रन बना लिए है जिस दौरान इंग्लैंड के 6 विकेट गिर चुके है.
इंग्लैंड के डेविड मलान व क्रिस जॉर्डन क्रीज पर है मलान 95 गेंदो में 92 रन व जॉर्डन 12 गेंदों में 12 रन बनाकर खेल रहे है।
40 ओवरों के बाद इंग्लैंड का स्कोर - 215/7
40 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है. इंग्लैंड ने 40 ओवर तक 215 रन बना लिए है जिस दौरान इंग्लैंड के 7 विकेट गिर चुके है.
इंग्लैंड के डेविड मलान व डेविड विली क्रीज पर है मलान का शतक पूरा हो चुका है और वो 103 रन बनाकर नाबाद है जबकि विली 11 गेंदों में 08 रन बनाकर खेल रहे है।
45 ओवरों के बाद इंग्लैंड का स्कोर - 257/7
45 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है. इंग्लैंड ने 45 ओवर तक 257 रन बना लिए है जिस दौरान इंग्लैंड के 7 विकेट गिर चुके है.
इंग्लैंड के डेविड मलान व डेविड विली क्रीज पर है मलान का शतक पूरा हो चुका है और वो 131 रन बनाकर नाबाद है जबकि विली 23 गेंदों में 17 रन बनाकर खेल रहे है।
इंग्लैंड बनाये 9 विकेट पर 287 रन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 287 रन बना लिए है और ऑस्ट्रेलिया के सामने 288 रनों का मजबूत लक्ष्य रखा है।
इंग्लैंड की तरफ से डेविड मलान ने 128 गेंदो में 134 रन बनाए व डेविड विली ने 40 गेंदो में नाबाद 34 रन बनाए।
England vs australia match score 2022 अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें