England vs australia 1st odi match pitch report in hindi 2022 - हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2022 जीतकर आयी इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया को उसकी ही सरजमीं पर मात देने के लिए तैयार है. जबकि अपने ही घर मे विश्व कप 2022 गवानें वाली टीम ऑस्ट्रेलिया थोड़ा निराश है और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में वापसी करना चाहेगी.
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (England vs australia) की 3 वनडे मैचों की सीरीज शुरू होने वाली है जिसका पहला मैच गुरुवार (17 नवंबर) को एडिलेड ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. तो चलिये जानते है इंग्लैंड वर्सेस ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे मैच की पिच रिपोर्ट (england vs australia 1st odi match ki pitch report 2022)
इंग्लैंड वर्सेस ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे मैच की पिच रिपोर्ट 2022 | England vs Australia 1st odi match pitch report in hindi 2022
जैसा कि गौरतलब है इंग्लैंड इस बार की टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन रही अब इंग्लैंड टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. इस सीरीज का पहला मैच आज गुरुवार को एडिलेड ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. एडीलेड स्टेडियम कि बात करे तो ये पिच बल्लेबाज़ों के लिए ज्यादा मददगार मानी जाती है जबकि गेंदबाज़ों को कम मदद मिलती है.
हालाकिं इस पिच में काफी उछाल भी है जो तेज गेंदबाज़ों के लिए काफी मददगार भी साबित होती है. इस पिच पर शुरुआत में अच्छी स्विंग भी देखने को मिलती है. इसके अलावा एडीलेड की बाउंड्री छोटी है जिसके चलते बल्लेबाज इसका और भी फायदा ले सकते है. बाकी बल्लेबाज़ विकेटों के बीच दौड़कर रन बटोर सकते है |
एडिलेड क्रिकेट ग्राउंड पर वनडे रिकॉर्ड
मेलबर्न पिच पर वनडे रिकॉर्ड की बात करे तो अब तक इस पिच पर अब कुल 87 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए है जिसमें 47 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है जबकि 38 बार दूसरी बल्लेबाज़ी करने वाली टीम जीती है. जबकि अब तक इस पिच 2 मैच बराबरी पर छूटे है. इस पिच का पहले बल्लेबाजी का औसत स्कोर 226 रन है.
एडिलेड क्रिकेट ग्राउंड सबसे ज्यादा रन (टीम) | highest score by team
इस पिच पर वनडे हाईएस्ट स्कोर बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के ही नाम है टीम ऑस्ट्रेलिया ने इसी साल 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ एक वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच में 7 विकेट के नुकसान पर 369 रन बनाए थे।
एडिलेड ओवल क्रिकेट ग्राउंड सबसे कम रन (टीम) | lowest score by team
हालांकि ऑस्ट्रेलिया की इस पिच पर वनडे अंतरराष्ट्रीय में सबसे कम रन बनाने वाली टीम भी ऑस्ट्रेलिया ही है. टीम ऑस्ट्रेलिया साल 1986 में न्यूज़ीलैंड द्वारा दिये गए 277 रनों के लक्ष्य का पिच करते हुए मात्र 70 रनों पर ऑल आउट हो गई थी।
एडिलेड क्रिकेट ग्राउंड सबसे ज्यादा रन | most runs by batsman
वनडे इंटरनेशनल में adelaide cricket ground पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क है . क्लार्क के नाम इस मैदान पर 16 वनडे मैचों में 52.17 की औसत से 626 रन है जिसमें 3 अर्धशतक व एक शतक शामिल है।
एडिलेड क्रिकेट ग्राउंड सबसे ज्यादा विकेट | most wickets
इस पिच पर सबसे ज्यादा विकेट ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज़ ब्रेट ली ने ली है जिन्होंने 12 वनडे मैचों की 12 पारियों में 4.31 की इकॉनमी से 23 विकेट चटकाए है।
एडिलेड क्रिकेट ग्राउंड (acg) में कैसा रहेगा मौसम | weather report
Aus vs eng का ये मुकाबला गुरुवार को खेला जाना है एडिलेड के मौसम की बात करे तो ऑस्ट्रेलिया मौसम विभाग के अनुसार इस दिन एडिलेड का तापमान 23 डिग्री रहेगा. इस मैच में जो भी टीम टॉस जीतती है वो पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी. क्योंकि शुरुआत में पिच सपाट रहेगी और बल्लेबाज़ी करना आसान होगा।
इंग्लैंड वर्सेस ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच कितने बजे से है 2022 | england vs australia odi match kitne baje se hai
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड का पहला वनडे मैच भारतीय समय अनुसार एडीलेड में सुबह को 8.50 बजे स्टार्ट होगा।
उम्मीद है इस लेख को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा इंग्लैंड वर्सेस ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे मैच पिच रिपोर्ट (england vs australia 1st odi match pitch report in hindi) ये मैच ऑस्ट्रेलिया के एडीलेड क्रिकेट ग्राउंड में सुबह को 8.50 बजे शुरू होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें