इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया आज का मैच कहाँ हो रहा है 2022 | england-australia aaj ka match kahan ho raha hai 2022 - टी20 वर्ल्ड कप 2022 समाप्त होने के बाद चीर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड व ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो चुकी है.
आज गुरुवार को इंग्लैंड व ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है जो भारतीय समय अनुसार सुबह 8.50 शुरू हुआ. तो चलिये जानते है इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया का मैच कहाँ हो रहा है 2022 (england-australia ka match kahan ho raha hai 2022).
इंग्लैंड ऑस्ट्रलिया आज का मैच कहाँ हो रहा है 2022 | england australia aaj ka match kahan ho raha hai 2022
जैसा कि गौरतलब है टी20 वर्ल्ड कप 2022 जीतने बाद इंग्लैंड टीम ऑस्ट्रलिया को उसी की सरजमीं पर फिर से हराने के लिए तैयार है जबकि दूसरी ओर अपने घर मे विश्व कप गवानें के बाद ऑस्ट्रेलिया भी इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी।
दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच आज गुरुवार (17 नवंबर) को खेला जा रहा है बात करें england australia ka match kahan ho raha hai तो ये मैच ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है.
एडिलेड ओवल क्रिकेट पिच रिपोर्ट
ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल क्रिकेट ग्राउंड और पिच के मुकाबले काफी अलग है. इस ग्राउंड बल्लेबाज व गेंदबाज़ दोनों को ही मदद मिलती है. पिच शुरुआत में सपाट रहती है जिसका फायदा बल्लेबाज को मिलता है.
जबकि एडीलेड पर काफी उछाल भी है जो गेंदबाज़ों को भी फायदा कर सकता है इसके अलावा एडिलेड ओवल की बाउंड्री भी छोटी है।
एडिलेड ओवल क्रिकेट स्टेडियम वनडे रिकॉर्ड
एडिलेड पिच पर टी20 रिकॉर्ड की बात करे तो अब तक इस पिच पर अब कुल 87 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए है जिसमें 47 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है जबकि 38 बार दूसरी बल्लेबाज़ी करने वाली टीम जीती है. जबकि अब तक इस पिच 2 मैच बराबरी पर छूटे है. इस पिच का पहले बल्लेबाजी का औसत स्कोर 226 रन है.
Adelaide oval highest and lowest score by team
ऑस्ट्रेलिया की इस पिच पर हाईएस्ट स्कोर बनाने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया ही है. ऑस्ट्रेलिया ने साल 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ 369/7 रन बनाए थे.
जबकि सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीम भी ऑस्ट्रेलिया ही है साल 1986 में ऑस्ट्रेलिया टीम न्यूज़ीलैंड के 276 रनों का पीछा करते हुए 70 रनों पर सिमट गई थी.
एडिलेड ओवल में सबसे ज्यादा रन व विकेट | most runs and wicket
इस पिच पर वनडे में सबसे ज्यादा रन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने 16 मैचो में 626 रन व सबसे ज्यादा विकेट ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली 12 मैचों में 23 विकेट ली है।
कैसा रहेगा एडिलेड ओवल क्रिकेट ग्राउंड का मौसम | weather report
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया का ये वनडे मैच आज यानी गुरुवार को खेला जा रहा है और ऑस्ट्रेलिया के मौसम विभाग के अनुसार आज तापमान 23 डिग्री तक रहेगा.
उम्मीद है इस लेख को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा कि इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया आज का मैच कहाँ हो रहा है 2022 (england-australia aaj ka match kahan ho raha hai 2022). इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया के बीच आज पहला वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया के एडीलेड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें