अफ़ग़ानिस्तान वर्सेस श्रीलंका तीसरा वनडे मैच कितने बजे से है 2022 (afghanistan vs sri lanka 3rd odi match kitne baje se hai 2022) - अफ़ग़ानिस्तान व श्रीलंका की वनडे सीरीज के 2 मैच खेले जा चुके है. दूसरा मैच पल्लेकेले स्टेडियम में रद्द हो गया था.
जबकि वनडे सीरीज का तीसरा व आखिरी मैच बुधवार पल्लेकेले स्टेडियम में ही खेला जाएगा. तो चलिये जानते है अफ़ग़ानिस्तान-श्रीलंका का तीसरा वनडे मैच कब चालू होगा 2022 (afghanistan vs sri lanka 3rd one day match kab chalu hoga 2022)
अफ़ग़ानिस्तान वर्सेस श्रीलंका तीसरा वनडे मैच कहाँ होगा 2022
Afghanistan vs sri lanka 3rd odi मैच pallekele international cricket stadium पर खेला जाएगा.
Afghanistan-sri lanka 3rd odi match kitne baje se hai 2022
जैसा कि गौरतलब है अफगानिस्तान श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला मैच अफ़ग़ानिस्तान जीतकर 1-0 से बढ़त बना रखी है. जबकि दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. अब अफ़ग़ानिस्तान vs श्रीलंका का तीसरा व आखिरी वनडे मैच बुधवार को भारतीय समय अनुसार दोपहर 2.30 बजे शुरू होना था.
वनडे में कैसा है ind vs nz head to head record
- कुल वनडे मैच - 06
- श्रीलंका ने जीते - 03
- अफ़ग़ानिस्तान ने जीते - 02
- बिना परिणाम - 01
Afg vs SL 3rd odi pitch report
अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका का तीसरा वनडे मैच पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जायेगा. पल्लेकेले की ये पिच बल्लेबाज व गेंदबाज़ दोनों के लिए ही अनुकूल है.
जबकि बुधवार के दिन मौसम की बात करें मौसम विभाग के अनुसार मैच वाले दिन का तापमान दिन में 31 डिग्री तक रहे व रात को 18 डिग्री तक जा सकता है. जबकि की संभावना 3 प्रतिशत यानी न के बराबर है.
पल्लेकेले पिच पर अब तक 35 वनडे मैच खेले गए है जिसमें 15 मैच पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम जीती है जबकि 19 मैच बाद में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम जीती है. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 248 रन जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 199 रन है।
उम्मीद है इस लेख को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा कि अफ़ग़ानिस्तान बनाम श्रीलंका का तीसरा वनडे मैच कितने बजे से है 2022 (afg vs SL 3rd odi match kitne baje se hai 2022). अफ़ग़ानिस्तान vs श्रीलंका का तीसरा वनडे भारतीय समय अनुसार दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें