अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका तीसरा वनडे मैच कौन जीता 2022 (afghanistan vs sri lanka 3rd odi match kaun jita 2022) - मौजूदा समय में अफ़ग़ानिस्तान व श्रीलंका के बीच 3 मैंचों की वनडे सीरीज खेली जा रही थी. जिसका पहला मैच अफ़ग़ानिस्तान ने जीता व दूसरा मैच बारिश में धूल गया.
जबकि तीसरा व आखिरी मैच बुधवार को पल्लेकेले स्टेडियम में खेला गया तो चलिये जानते है अफ़ग़ानिस्तान-श्रीलंका का तीसरा वनडे मैच कौन जीता 2022 (afg vs sl 3rd odi match kon jeeta 2022) क्या रही।
अफ़ग़ानिस्तान वर्सेस श्रीलंका तीसरा वनडे मैच कौन जीता 2022 | afghanistan vs sri lanka 3rd odi match kaun jita 2022
जैसा कि गौरतलब है आज यानी 30 नवंबर बुधवार को अफगानिस्तान व श्रीलंका के बीच पल्लेकेले स्टेडियम में तीसरा वनडे मैच खेला गया था. इस मैच श्रीलंका ने आखिरी ओवर में 4 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की. चलिये जानते है पूरे मैच का हाल
अफ़ग़ानिस्तान-श्रीलंका तीसरा वनडे मैच में टॉस कौन जीता 2022
अफ़ग़ानिस्तान बनाम श्रीलंका के इस तीसरे मैच में जब टॉस के लिए दोनों कप्तान मैदान पर आए तो टॉस आया अफ़ग़ानिस्तान के पक्ष में जिसके बाद कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी ने पहले गेंदबाज़ी का बल्लेबाज़ी का फैसला किया।
अफ़ग़ानिस्तान ने बनाये 8 विकेट पर 313 रन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की बल्लेबाजी बेहद ही शानदार रही टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 313 रन बना डाले.
अफगानिस्तान की तरफ से सलामी बल्लेबाज़ इब्राहिम जादरान ने 138 गेंदो में 162 रनों की शानदार पारी खेली. इनके अलावा नजीबुल्लाह जादरान भी 76 गेंदो में शानदार 77 रन बनाये.
श्रीलंका की 4 विकेट से रोमांचक जीत
अफ़ग़ानिस्तान ने श्रीलंका के सामने 314 रनों का मजबूत लक्ष्य रखा. जिसका पीछा कर रही लंका टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. श्रीलंका ने इस मैच को आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर 4 विकेट से जीत लिया.
इस मजबूत लक्ष्य को हासिल करने के लिए श्रीलंका की तरफ से चरिथ असलंका ने 72 गेंदो में 83 रन व कुशल मेंडिस ने 61 गेंदो में 67 रनों का योगदान दिया. इनके अलावा कप्तान दासुन शनाका ने 44 गेंदो में 43 रन व दुनिथ वेल्लालगे ने 21 गेंदो में ताबड़तोड़ 31 रन बनाये।
Afg vs sL 3rd odi man of the match
बात की जाए अफ़ग़ानिस्तान बनाम श्रीलंका तीसरा वनडे मैच में मैन ऑफ द मैच कौन बना तो इस मैच के हीरो रहे श्रीलंका टीम के बल्लेबाज़ चरिथ असलंका. जिन्होंने इस मैच में 72 गेंदों ने 83 रनों की नाबाद पारी खेली.
असलंका ने अपनी इस पारी में 5 चौके व 4 छक्के जड़े. असलंका के इस प्रदर्शन ने श्रीलंका की जीत में अहम योगदान दिया. जिसके चलते इन्हें इस मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया।
उम्मीद है इस लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा कि अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका तीसरा वनडे मैच कौन जीता 2022 (afghanistan vs sri lanka 3rd odi match kaun jita 2022). ये मैच श्रीलंका ने 4 विकेट से जीता।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें