अबु धाबी टी10 लीग के मैच मैच चैनल पर आएगा 2022 (abu Dhabi t10 league broadcast in india 2022) - क्रिकेट के शुरुआत में ये टेस्ट व वनडे फॉरमेट में खेला जाता था. इसके बाद टी20 क्रिकेट की शुरुआत हुई और टी10 फॉरमेट भी आ चुका जो क्रिकेट फैंस काफी पसंद कर रहे है.
अबु धाबी में खेली जाने वाली ये टी10 लीग का छठा सीजन की शुरुआत 23 नवंबर से हो चुकी है. इस बार कुल 8 टीमें इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली है. जिसमें टीम अबु धाबी, चेन्नई ब्रवेस, बांग्ला टाइगर्स, न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स, डेक्कन ग्लैडिएटर्स, दिल्ली बुल्स, नॉर्थन वोर्लियर्स, मोरिसविले सेम्प आर्मी शामिल है.
तो चलिये जानते है भारत में अबुधाबी टी10 लीग का मैच किस चैनल पर आएगा 2022 (abu Dhabi live streaming channel in india 2022).
अबुधाबी टी10 लीग 2022 के मैच किस चैनल पर आएगा | abu dhabi t10 league kis channel par aayega india
जैसा कि गौरतलब है अबु धाबी टी10 लीग 2022 का आगाज हो चुका है जिसमें इस बार 8 टीमों के बीच 12 दोनों में कुल 33 मुकाबले खेले जाएंगे. इसकी शुरुआत 23 नवंबर 2022 से हुई है और फाइनल मैच 04 दिसंबर को खेला जाएगा.
अब बात करें कि भारत मे अबुधाबी टी20 लीग के मैच किस चैनल पर आएगा तो भारत इस लीग के broadcasting अधिकार viacom 18 (विअकॉम 18) के पास है. आप इस लीग के सभी मैच भारत में
कलर सिनेप्लेक्स hd (हिंदी), कलर सिनेप्लेक्स hd (अंग्रेजी), और रिश्ते सिनेप्लेक्स hd (हिंदी) पर देख सकते है।
यदि आपको ये मैच ऑनलाइन देखने है और आप जिओ यूजर है तो आप ये मैच जिओ टीवी पर इन मेचों की live streaming फ्री में देख सकते है।
On TV - colour cineplex hd (hindi), colour cineplex hd (english), Rishtey Cineplex
On mobile - Jio Cinema (free)
अबु धाबी टी10 लीग 2022 चैनल लिस्ट
1. Dish TV - Ch. No. - 312
2. Tata Sky - Ch. No. - 358
3. Airtel Digital Tv - Ch. No. - 229
4. Dish Tv - Ch. No. - 730
5. Sun Direct - Ch. No. - 886
6. Videocon D2H - Ch. No. - 221
अबु धाबी टी10 लीग के मैच कहाँ पर है 2022
बात की जाए अबु धाबी टी10 लीग के मैच कहाँ होंगे तो इस लीग के सभी मैच अबु धाबी के शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।
उम्मीद है इस लेख को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा कि अबुधाबी टी10 लीग 2022 के मैच किस चैनल पर आएगा भारत (abu Dhabi t10 league 2022 ka match kis channel par aayega india). आप इस लीग के सभी मैचों को कॉलोर्स सिनेप्लेक्स चैनल टीवी पर व जिओ सिनेमा ऑनलाइन देख सकते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें