Deccan gladiators vs northern warriors abu Dhabi t10 leagues 2022 - 23 नवंबर 2022 से अबु धाबी टी10 लीग के छठे सीजन की शुरुआत हो चुकी है.
शुक्रवार को डेक्कन ग्लैडिएटर वर्सेस नॉर्थरन वारियर्स (Deccan gladiators vs northern warriors) के बीच इस लीग का छठा मैच शेख जायद स्टेडियम में खेला गया जिसे ग्लैडिएटर्स ने 24 रनों से जीता. जानें कैसा रहा पूरे मैच का हाल.
Deccan gladiators ने जीता टॉस
इस मैच टॉस ग्लैडिएटर्स के पक्ष में आया और इसके बाद कप्तान निकोलस पूरण ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.
कप्तान निकोलस पूरण ने खेली तूफानी पारी
इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी डेक्कन ग्लैडिएटर्स की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 13.80 खतरनाक रन रेट से 3 विकेट पर 138 रन ठोक डाले.
ग्लैडिएटर्स की तरफ से कप्तान निकोलस पूरन ने मात्र 32 गेंदो में 250 के स्ट्राइक रेट 80 रन बनाए. जिस दौरान पूरन ने 10 चौके व 3 छक्के जड़े. इनके अलावा टॉम केडमोरे ने 16 गेंदो में नाबाद 32 रन बनाए।
Northern warriors की 24 रनों से हार
ग्लैडिएटर्स ने वॉरियर्स के सामने 139 रनों का लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए वॉरियर्स की टीम 5 विकेट के नुकसान पर 114 रन ही बना सकी. और 23 रनों से ये मैच हार गई.
वॉरियर्स की तरफ से एडम लिथ ने 22 गेंदो में 51 रनों की शानदार पारी खेली इसके अलावा उस्मान खान ने 8 गेंदो में 17 रन बनाए।
निकोलस पूरन बने मैन ऑफ द मैच
इस मैच में कप्तान निकोलस पूरन ने 32 गेंदो में 80 रनों की तूफानी पारी खेली जिसकी बदौलत ग्लैडिएटर्स वॉरियर्स के सामने 139 रनों का मजबूत लक्ष्य रख पायी और टीम को 24 रनों से जीत भी मिली. निकोलस के इस शानदार प्रदर्शन के लिए इन्हें इस मैच के मैन ऑफ द मैच खिताब से नवाजा गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें