Abu Dhabi t10 league bangla tigers vs new York strikers 2022 - बुधवार 23 नवंबर से अबु धाबी टी10 लीग का छठे सीजन की शुरुआत हो चुकी है जिसका पहला मैच साकिब अल हसन के बांग्ला टाइगर्स व कीरोन पोलार्ड के न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया.
इस मैच में बांग्ला टाइगर्स ने 19 रनों से जीत दर्ज कर इस टी10 लीग की बेहतरीन शुरुआत की चलिये जानते है कैसा रहा पूरे मैच का हाल।
न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स की टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी
इस मैच में टॉस के लिए दोनों कप्तान मैदान पर आए तो टॉस आया न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स के पक्ष में किसके बाद कप्तान पोलार्ड ने पहले बांग्ला टाइगर्स को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया।
बांग्ला टाइगर्स ने ठोके 131 रन
इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरे साकिब अल हसन के बांग्ला टाइगर्स ने निर्धारित 10 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 131 रन ठोक डाले.
टाइगर्स की तरफ से सलामी बल्लेबाज एविन लुईस ने 22 गेंदो में ताबड़तोड़ 58 रन बनाये. इनके अलावा कोलिन मुनरो ने 17 गेंदो में 30 रनों का योगदान दिया।
स्ट्राइकर्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए वहाब रियाज व रवि रामपॉल ने 2-2 विकेट चटकाए।
न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स बना पाई 112 रन
बांग्ला टाइगर्स द्वारा दिये गए 132 रनों के मजबूत लक्ष्य का पीछा कर रही पोलार्ड के न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स पूरे 10 ओवर खेलकर 8 विकेट के नुकसान पर 112 रन ही बना सके.
हालाकिं स्ट्राइकर्स की तरफ से कप्तान कीरोन पोलार्ड ने 19 गेंदो में नाबाद 45 रनों की तूफानी पारी खेली. इनके अलावा आजम खान ने भी 13 गेंदो में 34 रन ठोके लेकिन टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे. और इस मैच में बांग्ला टाइगर्स ने न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स को 19 रनों से मात दी।
बांग्ला टाइगर्स की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए रोहन मुस्तफा व मथीशा पथिरना ने 2-2 विकेट चटकाए व कप्तान साकिब को एक विकेट मिला।
एविन लुईस बने मैन ऑफ द मैच
बात करें अबु धाबी टी10 लीग 2022 (abu Dhabi t10 league 2022) के इस पहले मैच में मैन ऑफ द मैच कौन बना. तो इस मैच के हीरो रहे बांग्ला टाइगर्स ने एविन लुईस जिन्होंने 22 गेंदो में 58 रनों की जबरदस्त पारी खेली.
लुईस ने अपनी पारी में 7 छक्के व 2 चौके जड़े. लुईस के इस प्रदर्शन ने बांग्ला टाइगर्स की जीत में अहम योगदान दिया. जिसके चलते इन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें