आज का मैच कितने बजे स्टार्ट है भारत vs न्यूज़ीलैंड 2022 (aaj ka match kitne baje start hai india vs new zealand 2022 ) - टीम इंडिया न्यूज़ीलैंड पहुँच चुकी है जहां 3 मैचों की टी20 सीरीज का खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला मैच रद्द ही चुका है जबकि दूसरा मैच भारत ने जीता.
अब भारत बनाम न्यूज़ीलैंड टी20 सीरीज का तीसरा व आखिरी मैच आज यानी 22 नवंबर मंगलवार को नेपियर में खेला जाएगा. तो चलिये जानते है आज का मैच कितने बजे स्टार्ट है 2022 (aaj ka match kitne baje start hai ind vs nz 2022)
भारत वर्सेस न्यूज़ीलैंड आज का मैच कहाँ होगा 2022
India vs new zealand 3rd t20 मैच न्यूज़ीलैंड के माउंट मोउंगानुई क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा.
India-new zealand aaj ka t20 match kitne baje start hai 2022
जैसा कि गौरतलब है भारत व न्यूज़ीलैंड के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला मैच रद्द रहा जबकि दूसरे मैच में भारत 65 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली अब तीसरा मैच आज मंगलवार को नेपियर में खेला जाएगा. भारत बनाम न्यूज़ीलैंड का तीसरा टी20 मैच भारतीय समय अनुसार दोपहर 12.00 बजे खेला जाएगा।
Ind vs nz head to head record t20 | भारत बनाम न्यूज़ीलैंड टी20 रिकॉर्ड
टी20 में india vs new zealand head to head रिकॉर्ड की बात करे तो दोनों टीमों के बीच अभी तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में 22 टी20 मैच खेले गए है जिसमें से 12 मैच भारत ने जीते है जबकि टीम न्यूज़ीलैंड टीम 09 ही मैच जीत सकी है.
- कुल टी20 मैच - 22
- भारत ने जीते - 12
- न्यूज़ीलैंड ने जीते - 09
उम्मीद है इस लेख को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा कि आज का टी20 मैच कितने बजे स्टार्ट है भारत vs न्यूज़ीलैंड 2022 (aaj ka t20 match kitne baje start hai ind vs nz 2022) ये मैच भारतीय समय अनुसार दोपहर 12.00 बजे शुरू होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें