आज का फाइनल मैच कौन जीता टी20 वर्ल्ड कप 2022 | aaj ka final match kaun jita t20 world cup 2022

आज का फाइनल मैच कौन जीता टी20 विश्व कप 2022 (aaj ka final match kaun jita t20 world cup 2022) - मौजूदा समय मे ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप 2022 खेला जा रहा था. 

जिसका आज यानी रविवार को फाइनल मैच पाकिस्तान व इंग्लैंड के बीच मेलबर्न में खेला गया तो चलिये जानते है आज का फाइनल मैच कौन जीता टी20 वर्ल्ड कप 2022 (aaj ka final match kaun jita t20 world cup 2022)।

आज का फाइनल मैच कौन जीता टी20 वर्ल्ड कप 2022 | aaj ka final match kaun jita t20 world cup 2022

Aaj ka final match kaun jita t20 world cup 2022

जैसा कि गौरतलब है आज यानी 13 नवंबर रविवार को पाकिस्तान व इंग्लैंड के बीच ऑस्ट्रलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टी20 विश्व कप 2022 का फाइनल मैच खेला जा रहा था और ये मैच इंग्लैंड 5 विकेट अपने नाम कर लिया. इसी के साथ इंग्लैंड इस साल की विश्व चैंपियन बन गई है. चलिये जानते है कैसा रहा पुरे मैच का हाल

Pakistan vs england final में टॉस कौन जीता 2022


पाकिस्तान vs इंग्लैंड के इस फाइनल मैच में जब टॉस के लिए दोनों कप्तान मैदान पर आए तो टॉस आया इंग्लैंड के पक्ष में जिसके बाद  कप्तान जोस बटलर ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

पाकिस्तान ने बनाये 8 विकेट पर 137 रन

टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी कुछ खास नही रही और टीम ने निर्धारित 20 ओवरों 8 विकेट के नुकसान पर 137 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया.

पाकिस्तान की तरफ से शान मशूद ने 28 गेंदो में 28 रनों की पारी खेली. इनके अलावा बाबर आजम ने भी 28 गेंदो में 32 रन व शादाब खान ने 14 गेंदो में 20 रन बनाए।

इंग्लैंड की 5 विकेट से बड़ी जीत

इस मैच में पाकिस्तान ने इंग्लैंड के सामने 138 रनों का साधारण सा लक्ष्य रखा जिसका पीछा कर रही इंग्लैंड टीम की बल्लेबाजी अच्छी रही. इंग्लैंड ने ये लक्ष्य 19 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर आसानी से हासिल कर लिया.

इस मैच में इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स ने 49 गेंदो में 52 रनों की जबरदस्त पारी खेली व नाबाद रही. इनके अलावा जोस बटलर ने 17 गेंदो में 26 रन बनाए।

T20 world cup final man of the match 2022


बात की जाए pak vs eng के इस final मैच में मैन ऑफ द मैच कौन बना तो इस मैच के हीरो रही इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी सैम करन जिन्होंने इस मैच में गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवरों में मात्र 12 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए । 

सेम ने इस मैच सलामी बल्लेबाज़ मोहम्मद रिजवान, शान मशूद व मोहम्मद नवाज को अपना शिकार बनाया. सैम करन के शानदार प्रदर्शन ने इंग्लैंड की जीत में अहम योगदान दिया. जिसके चलते इन्हें इस खिताब से नवाजा गया।

उम्मीद है इस लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा कि आज का फाइनल मैच कौन जीता टी20 विश्व कप 2022 (aaj ka final match kaun jita to world cup 2022). ये मैच इंग्लैंड  ने 5 विकेट से जीता।

Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें