भारत-साउथ अफ्रीका कल का मैच हाइलाइट्स 2022 (india versus south africa kal ka match highlights 2022) - भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज की खेली जा रही है जिसका तीसरा व आखिरी मैच कल यानी 04 अक्टूबर को इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया.
चलिये जानते है भारत बनाम साउथ अफ्रीका कल का मैच हाइलाइट्स (india vs south africa kal ke match highlights 2022) क्या रही।
भारत वर्सेस साउथ अफ्रीका कल का मैच हाइलाइट्स 2022 | india versus south africa kal ka match highlights | ind vs sa t20 match highlights
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज का तीसरा मैच इंदौर में मंगलवार को खेला गया था जिस मैच में साउथ अफ्रीका टीम ने 49 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की.
Ind vs sa 3nd t20 - साउथ अफ्रीका ने 49 रनों से जीता।
भारत ने टॉस जीता -
भारत वर्सेस साउथ अफ्रीका के इस मैच में भारत ने टॉस जीता और गेंदबाज़ी का फैसला किया।
साउथ अफ्रीका की पहले बल्लेबाजी - 227/3
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए साउथ अफ्रीका टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 227 रनों का जबरदस्त स्कोर खड़ा किया.
साउथ अफ्रीका की तरफ से रिली रॉसौ 48 गेंदो में 100 रनों की पारी खेली इसके अलावा कविंटन डिकॉक ने 43 गेंदो में 68 रन व डेविड मिलर 5 गेंदो में 19 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारत की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए 1-1 विकेट दीपक चाहर व उमेश यादव के खाते में आये जबकि अफ्रीका का एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।
भारत टीम की 49 रनों से हार - 178/10
इस मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत के सामने 228 रनों के पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा जिसका पीछा कर रही टीम इंडिया 18.3 ओवरों में ही 178 रनों पर ऑल आउट हो गई. और ये मैच 49 रनों से हार गई.
भारत की ओर से दिनेश कार्तिक ने 21 गेंदो में 46 रनों की तेज पारी खेली व ऋषभ पंत ने 14 गेंदो में 27 रन बनाए।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच में मैन ऑफ द मैच कौन बना
इस मैच के मैन ऑफ द मैच रहे साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज़ रिली रॉसौ जिन्होंने 48 गेंदो में 100 रनों की शानदार पारी खेली और साउथ अफ्रीका को एक मजबूत स्कोर खड़ा करने में मदद की. रॉसौ ने अपनी पारी में 7 चौके व 8 छक्के जड़े.
रॉसौ के इस प्रदर्शन ने अफ्रीका की जीत में अहम योगदान दिया जिसके लिए इन्हें ये अवार्ड दिया गया।
ये थी इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका कल के मैच की हाईलाइट (india versus south africa kal ka match highlights) क्रिकेट से जुड़ी और ऐसी ही खबरों व अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें