टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा छक्के (t20 world cup me sabse jyada six) - 16 अक्टूबर टी20 विश्व कप 2022 की शुरुआत होने वाली है. ये इस टूर्नामेंट का 8वां सीजन है. टी20 वर्ल्ड का पहला सीजन साल 2007 में खेला गया था जो भारत ने जीता था.
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों में श्रीलंका के महेला जयवर्धने 1016 रन के साथ पहले स्थान पर है. लेकिन क्या आपको पता है सबसे ज्यादा सिक्स किसने लगाया चलिये जानते है टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज़ (most sixes in t20 world cup history) कौन है।
टी20 विश्व कप में सबसे छक्के | t20 world cup me sabse jyada six | most six t20 world cup
1. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज वेस्टइंडीज के विस्फोटक खिलाड़ी क्रिस गेल है. जिन्होंने 33 मैचो की 31 पारियों में 965 रन बनाए है जिस दौरान इन्होंने 63 छक्के व 78 चौके जमाये है।
2. युवराज सिंह (भारत)
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर भारत के युवराज सिंह है जिन्होंने 31 मैच खेले है जिसकी 28 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए 593 रन बनाए है. युवी ने 33 छक्के व 38 चौके लगाए है. युवराज पहला टी20 विश्व कप 2007 में 6 गेंदो में 6 छक्के जड़े थे जिसके बाद इन्हें सिक्सर किंग का नाम दिया गया था।
3. शेन वॉटसन (ऑस्ट्रेलिया)
इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन है जिन्होंने टी20 विश्व कप में 24 मैच खेले है किसकी 22 पारियों में 31 छक्के व 41 चौके लगाए है. वाटसन के नाम इस टूर्नामेंट में 537 रन है।
4. रोहित शर्मा (भारत)
वर्तमान समय के सिक्सर किंग कहे जाने वाले है भारत के कप्तान रोहित शर्मा इस लिस्ट में अगले बल्लेबाज है. रोहित ने 33 मैचो की 30 पारियों में 847 रन बनाए है. रोहित ने इस टूर्नामेंट में 31 छक्के व 80 चौके जड़े है।
5. डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया तूफानी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज़ों में शामिल है. वॉर्नर 30 मैचो में 762 रन बनाए है व 31 छक्के 80 चौके लगाए है।
6. एबी डिविलियर्स (साउथ अफ्रीका)
साउथ अफ्रीका के 360 डिग्री बल्लेबाज डिविलियर्स इस लिस्ट में छठे स्थान पर है जिन्होंने 30 मैचो की 29 पारियों में 30 छक्के व 51 छक्के लगाए है. जिस दौरान 717 रन बनाये है।
7. जोस बटलर (इंग्लैंड)
इंग्लैंड के वर्तमान कप्तान जोस बटलर ने 21 मैचो में 26 छक्के व 45 चौके लगाए है।
8. ड्वेन ब्रावो (वेस्टइंडीज)
वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने 34 मैचों की 30 पारियों में 25 छक्के व 35 चौके लगाए हैं।
9. महेला जयवर्धने (श्रीलंका)
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले श्रीलंका महेला जयवर्धने इस लिस्ट में 9वें स्थान पर है 31 मैचों में 25 छक्के व 111 चौके जमाये है।
10. जेपी डुमिनी (साउथ अफ्रीका)
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 10वें बल्लेबाज साउथ अफ्रीका के जेपी डुमिनी है जिन्होंने 25 मैचो की 23 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए 23 छक्के व 37 चौके लगाए है।
T20 world cup me sabse jyada six list
1. क्रिस गेल - 63
2. युवराज सिंह - 33
3. शेन वॉटसन - 31
4. रोहित शर्मा - 31
5. डेविड वार्नर - 31
6. एबी डिविलियर्स - 30
7. जोस बटलर - 26
8. ड्वेन ब्रावो - 25
9. महेला जयवर्धने - 25
10. जेपी डुमिनी - 23
ये थे टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज़ (t20 world cup me sabse jyada six) जिसमे सबसे पहला नाम वेस्टइंडीज के क्रिस गेल का है जिन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 63 छक्के जड़े है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें